दिग्विजय ने लगाया ISI से फंडिंग का आरोप, बजरंग दल ने दी चेतावनी

बजरंग दल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. हिंदूवादी संगठन ने कहा कि कानूनी मशविरा लेकर दिग्विजय पर मानहानि का दावा करेंगे. असल में, दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेकर काम करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर बीजेपी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

Advertisement
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो) दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

बजरंग दल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. हिंदूवादी संगठन ने कहा कि कानूनी मशविरा लेकर दिग्विजय पर मानहानि का दावा करेंगे. असल में, दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा लेकर काम करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर बीजेपी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

Advertisement

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. एक कार्यक्रम में शिरकत करने भोपाल आए सोहन सोलंकी ने आजतक से बात करते हुए कहा कि 'दिग्विजय सिंह ने भिंड में उन्होंने जो बोला है उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और उनकी बात का खंडन भी करता हूं'.

सोहन सोलंकी ने कहा कि 'बजरंग दल का कोई भी कार्यकर्ता कभी भी देश विरोधी गतिविधियों में नहीं संलग्न हो सकता है. 40 लाख युवा देशभर में बजरंग दल से जुड़े हुए हैं यह देश में सबसे बड़ा युवा संगठन है और बजरंग दल हमेशा सभी की निस्वार्थ भाव से सेवा करता है.'

दिग्विजय पर बड़ा हमला करते हुए सोहन सोलंकी ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह को यह बात समझ में आ नहीं सकती क्योंकि उनके ह्रदय में हिंदू विरोधी मानसिकता वर्षों से जमी हुई है जब कोई सावन के महीने में अंधा हो जाए तो जिंदगी भर उसको हरियाली ही नजर आती है. दिग्विजय सिंह जी हिंदू विरोधी मानसिकता के महीने में अंधे हुए इसलिए उनको हिंदू संगठनों के देश में अच्छे होने वाले काम नजर नहीं आते और वह आने वाले भी नहीं है. राष्ट्रवादी गतिविधियों को देखने के लिए उनको अगले जन्म देखना पड़ेगा'.

Advertisement

वहीं सतना में टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार बलराम के बजरंग दल से जुड़े होने के सवाल पर सोहन सोलंकी ने सफाई देते हुए कहा कि 'मैं सारी जानकारी आपके सामने लेकर आया हूं. बलराम कभी भी बजरंग दल से जुड़ा नहीं रहा. दिग्विजय बजरंग दल पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं क्योंकि भारत की राजनीति से उनका महत्त्व समाप्त हो चुका है. वह एक्सपायरी डेट के हो चुके हैं इसलिए वह अपने आप को किसी न किसी रूप से ऐसे कंट्रोवर्सी स्टेटमेंट देकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं ताकि उनका राजनीतिक अस्तित्व बना रहे और ऐसा बोलकर वह कांग्रेस को भी भारत से बाहर करना चाहते हैं.

सोहन सोलंकी ने कहा कि 'आज ही हम जो हमारे कानूनी सलाहकार हैं उनसे हम विचार करेंगे. हम दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे और हम मानहानि का दावा ठोकेंगे'.

दिग्विजय सिंह का बयान-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुसलमान कम गैर मुसलमान ज्यादा जासूसी कर रहे हैं. उन्होंने बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी पर आईएसआई से पैसा लेने का भी आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि बजरंग दल और बीजेपी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं, इस पर थोड़ा ध्यान दीजिए. दिग्विजय सिंह ने देश की खराब होती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है, नौकरियां नहीं हैं, अपना घाटा पूर्ति करने के लिए आरबीआई है, मोदी को सभी बातें छोड़कर अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement