13 मई को रिलीज होने जा रही है फिल्म 'चुड़ैल स्टोरी'

हॉरर और थ्रि‍लर फिल्म 'चुड़ैल स्टोरी' 13 मई को होने जा रही है रिलीज, डरने के लिए हो जाइए तैयार.

Advertisement

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

चुड़ैल एक ऐसा शब्द है जो भारतीय जनजीवन में गहरे तक बसा है और डराने के लिए एक पॉपुलर हथकंडा भी है. गांव-देहात के इलाकों में तो इसकी लोकप्रियता के क्या कहने.

हर किसी के पास भूत चुड़ैल से जुड़े कई अलग अलग किस्से सुनने को मिल ही जाते है . मजेदार यह कि अगर इस शब्द का जिक्र छिड़ जाए तो फिर लोगों के इसके फेर में फंसने में कम समय ही लगता है और फिर हर इंसान के चुड़ैल को लेकर अपनर कहानियों के एक्सपीरियंस शेयर करने का दौर शुरू हो जाता है. चुड़ैल की इन्ही कहानियों में एक नया ट्विस्ट भरने के लिए अब बॉलीवुड एक और हॉरर फिल्म चुड़ैल स्टोरी. यह फिल्म 13 मई को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

इस फिल्म की कहानी एक ऐसी चुड़ैल की कहानी पर बेस्ड है जो अपने हुस्न के जाल में लोगों को फांसने के बाद उनकी जवानी चूस लेती है और उन्हें मौत के घाट उतार देती है. फिल्म की स्टोरीलाइन काफी मजेदार है. फिल्म में प्रीति सोनी, अमाल सहरावत और आकाश राठौड़ जैसे नए कलाकार हैं.

इस फिल्म के डायरेक्टर सुर्या लक्कोजू ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि यह फिल्म बाकी हॉरर फिल्मों के भूत चुड़ैलों की तरह नहीं है जिसमें डरावने और अजीबो गरीब चेहरे वाले भूतों के जरिए डराने की कोशिश की जाती है. बल्कि इस फिल्म में ऐसे लोगों कर कहानी बयां की जाएगी जो एक रहस्यमई औरत के जाल में फंस जाते हैं. डायरेक्टर ने यह भी कहा कि उन्होंने इस फिल्म में हॉरर कंटेंट को थ्रि‍ल के साथ पेश करने का एक्सपेरिमेंट किया है और अब उन्हें इस फिल्म को लेकर दर्शकों के रिस्पॉन्स का इंतजार रहेगा. देखें फिल्म 'चुड़ैल स्टोरी' का ट्रेलर

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement