मोदी नहीं, चेतन भगत इन्हें मानते हैं आज के सबसे बहादुर राजनेता

आज के समय में तेजस्वी यादव और चेतन भगत के बीच रिश्ते इस कदर मजबूत हो गए हैं कि चेतन भगत तेजस्वी यादव को इस दौर का सबसे बहादुर राजनेता मानते हैं. चेतन भगत ने यह बात ट्विटर के जरिए तेजस्वी यादव के लिए कही है.

Advertisement
चेतन भगत चेतन भगत

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

मशहूर लेखक चेतन भगत का रिश्ता बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति से भी है. कई मौकों पर चेतन भगत को देश के गंभीर मुद्दों पर अपनी राय देते हुए देखा गया है. चेतन भगत की राजनीति में दिलचस्पी है यह बात समझ में आती है, मगर सवाल उठता है कि आखिर वह कौन राजनेता है जिसके मुरीद चेतन भगत भी हैं?

लेखक चेतन भगत अपने दोस्त और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के फैन हैं. तेजस्वी और चेतन भगत एक दूसरे के संपर्क में तब आए जब कुछ साल पहले चेतन भगत अपने उपन्यास हाफ गर्लफ्रेंड पर बन रही फिल्म के शूटिंग के लिए बिहार आए हुए थे. उस दौरान तेजस्वी यादव प्रदेश के उपमुख्यमंत्री थे और उन्होंने चेतन भगत और उनके टीम को बिहार में फिल्म की शूटिंग करने के लिए काफी मदद भी की थी और यहीं से तेजस्वी और चेतन भगत के बीच दोस्ती परवान चढ़ने लगी.

Advertisement

आज के समय में तेजस्वी यादव और चेतन भगत के बीच रिश्ते इस कदर मजबूत हो गए हैं कि चेतन भगत तेजस्वी यादव को इस दौर का सबसे बहादुर राजनेता मानते हैं. चेतन भगत ने यह बात ट्विटर के जरिए तेजस्वी यादव के लिए कही है.

दरअसल हुआ यूं कि मंगलवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए जांच एजेंसियों से सवाल पूछा था कि बेनामी संपत्ति अर्जित करने के मामले में जब उनके खिलाफ 9 महीने पहले प्राथमिकी दर्ज की गई थी तो अब तक इस पूरे मामले में चार्जशीट क्यों नहीं दायर की गई है? खुद के खिलाफ FIR को षड्यंत्र करार देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस FIR से उनका कुछ भी नहीं बिगड़ा है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को चुनौती देते हुए तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर कल कहा था कि वह उन्हें चुनौती देते हैं कि वह सीबीआई से कहें कि वह तेजस्वी पर चार्जशीट दायर करें.

Advertisement

तेजस्वी यादव की यही सब बातें चेतन भगत को काफी प्रभावित कर गई हैं और तेजस्वी के इन्हीं सब ट्वीट के जवाब देते हुए बुधवार को चेतन भगत ने कहा कि मौजूदा दौर में तेजस्वी यादव इस देश के सबसे बहादुर राजनेता हैं. जांच एजेंसियों और सुशील मोदी को चुनौती देने वाले ट्वीट की प्रशंसा करते हुए चेतन भगत ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति में काफी दूर जाएंगे.

तेजस्वी यादव का राजनीति में भविष्य उज्जवल है. ऐसा चेतन भगत ने 2018 के शुरुआत में ही कह दिया था. यह बात खुद चेतन भगत ने तेजस्वी के ट्वीट के जवाब में कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement