चाणक्य नीतिः इन 4 बातों का नहीं रखा ख्याल तो धनवान भी हो सकते हैं गरीब

Chanakya Niti In Hindi: आचार्य चाणक्य ने धनवान व्यक्तियों के लिए अपने नीति शास्त्र यानी चाणक्य नीति में कई बातें कही हैं. इसमें वो उन चार बातों का उल्लेख करते हैं जिनका ख्याल नहीं रखने पर धनवान व्यक्ति भी गरीब हो जाते हैं. आइए जानते हैं उन चार बातों के बारे में...

Advertisement
Chanakya Niti In Hindi (Chanakya Mantra For Success, चाणक्य नीति) Chanakya Niti In Hindi (Chanakya Mantra For Success, चाणक्य नीति)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

खुशहाल जीवन के लिए पैसे का होना आवश्यक है. वर्तमान समय में मनुष्य उन तमाम कार्यों में लगा हुआ है जहां से उसे धन की प्राप्ति हो. कुशल अर्थशास्त्री कहे गए आचार्य चाणक्य ने धनवान व्यक्तियों के लिए अपने नीति शास्त्र यानी चाणक्य नीति में कई बातें कही हैं. इसमें वो उन चार बातों का उल्लेख करते हैं, जिनका ख्याल नहीं रखने पर धनवान व्यक्ति भी गरीब हो जाते हैं. आइए जानते हैं उन चार बातों के बारे में...

Advertisement

> चाणक्य अपने नीति शास्त्र में कहते हैं कि पैसे वाले व्यक्ति को गंभीर स्वभाव का होना चाहिए. आचार्य के मुताबिक धनवान को पैसा तिजोरी में नहीं रखना चाहिए बल्कि उसे सही जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए. जो लोग पैसे को संजोकर रखते हैं उनके पास ज्यादा समय तक पैसा नहीं ठहरता और धीरे धीरे खत्म हो जाता है. वहीं व्यापार में लगाने से इसमें वृद्धि होती रहती है.

> चाणक्य नीति के मुताबिक घर में या बाहर पूजा के दौरान चंदन घिसने वाले पत्थर से भगवान को चंदन नहीं लगाना चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि देवराज इंद्र भी अन्य देवताओं को ऐसे चंदन लगाएं तो उनका धन भी खत्म हो जाता है.

Chanakya Niti In Hindi: किस्मत वालों को ही मिलती हैं ये 6 चीजें, क्या आपके पास हैं?

> चाणक्य के मुताबिक अधर्म के मार्ग पर चलने वाले इंसान के पास पैसा ज्यादा दिनों तक नहीं रुकता. अधर्मी लोगों के पास खूब पैसा आने लग जाए तो समझिए उनकी बर्बादी निश्चित है. ऐसे में व्यक्ति को धर्म के मार्ग पर चलते हुए कर्म करने चाहिए.

Advertisement

चाणक्य नीति: जन्म से पहले ही तय हो जाती हैं मनुष्य के जीवन की ये 5 चीजें

> चाणक्य नीति में इस बात का उल्लेख किया गया है कि खुद से ज्यादा बलवान व्यक्ति से शत्रु्ता मोल लेने वाले व्यक्ति की उम्र कम हो जाती है. ऐसे व्यक्ति के पास लक्ष्मी भी नहीं ठहरती है. बुद्धिमान व्यक्ति वही कहलाता है जो खुद से ज्यादा बलवान व्यक्ति से शत्रुता नहीं रखता बल्कि उसे दोस्त बनाकर रखता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement