कर्मचारियों को असुविधा से बचाने के लिए सरकार ने की थी पूरी तैयारी: वित्त राज्य मंत्री

वित्त राज्य मंत्रियों ने कहा कि बैंकों में पैसे की कमी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है  और दूसरे क्लास थ्री और फोर कर्मचारियों को एडवांस सैलरी दी गई है । इसके बाद सरकार की कोशि‍श यह है कि पर्याप्त पैसा उपलब्ध किया जाए, ताकि कर्मचारियों को नकदी निकालने में सुविधा हो.

Advertisement
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल

अशोक सिंघल

  • ,
  • 01 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

कर्मचारियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार ने पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी. नोट बंदी के बाद आई पहली तनख्वाह के पहले दिन हो रही लोगों को परेशानी पर वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार और अर्जुन मेघवाल ने आजतक से खास बातचीत में यह दावा किया.

दोनों वित्त राज्य मंत्रियों ने कहा कि सरकार को इसका अंदाजा था कि परेशानी आ सकती , क्योंकि पहला दिन है महीने का. इसीलिए क्लास तीन और चार के कर्मचारियों को एडवांस पैसा दिया गया था. उन्होंने बताया कि बैंकों में भी कैश ज्यादा भेज दिया गया था, ताकि सरकारी कर्मचारियों को कोई असुविधा ना हो. संतोष गंगवार और अर्जुन मेघवाल का कहना है कि बैंकों में लाइन लग सकती है, इस बात का अंदाजा था , लेकिन आने वाले समय में ये सब चीजें ठीक हो जाएंगे. हफ्ते में 24000 का भुगतान हो सकता है, लोगों को इसमें असुविधा नहीं होगी. इस बात को मॉनिटर किया जा रहा है कि समस्या ना हो.

Advertisement

 

वित्त राज्य मंत्रियों का यह भी कहना है कि गुरुवार का दिन बीतने के बाद समझ में आएगा कि कहां-कहां और क्या-क्या दिक्कत है, लेकिन सरकार का पूरा जोर है कि किसी को दिक्कत ना हो और वेतनभोगी व्यक्तियों को समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि बैंकों में पैसे की कमी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है और दूसरे क्लास थ्री और फोर कर्मचारियों को एडवांस सैलरी दी गई है. इसके बाद सरकार की कोशि‍श यह है कि पर्याप्त पैसा उपलब्ध किया जाए, ताकि कर्मचारियों को नकदी निकालने में सुविधा हो.

संतोष गंगवार ने कहा, 'फिलहाल पौने दो लाख के आसपास ATM काम कर रहे हैं, हमारी कोशि‍श है कि जल्दी ही बाकी भी काम करना शुरु कर दें . कई जगहों पर समय से कैश पहुंचाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है. सब के सहयोग से निश्चित तौर से इसमें सुधार आएगा. '

Advertisement

अर्जुन मेघवाल ने कहा, ' हम डिजिटल पेमेंट के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे . जगह- जगह कैंप लगाया जा रहा है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सौ रुपए के नोट काफी मात्रा में हैं, 500 के नोट भी आ गए हैं. किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है , भारतीय रिजर्व बैंक का बयान आया है कि पैसे की कोई कमी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement