CBSE Board 2018: जानिए किस दिन आएंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे

CBSE बोर्ड का रिजल्ट मई की इस तारीख को आ सकता है...

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार छात्र-छात्राएं बेसब्री से कर रहे हैं. रिजल्ट मई महीने के आखिरी हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार 12वीं का रिजल्ट 28 मई और 10वीं का रिजल्ट 30 मई को जारी किया जा सकता है. फिलहाल अभी बोेर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. छात्र सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement

JEE Main Results 2018: यहां देखें पेपर 1 के 10 टॉपर्स की लिस्ट और उनके मार्क्स

आपको बता दें, इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. वहीं 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी शामिल हुए थे. बता दें, बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को हुआ था और 25 अप्रैल को ये परीक्षा समाप्त हुई थी. वहीं 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चली थी. रिजल्ट जारी होने पर उम्मीदवार examresults.net, results.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

2021 के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए पीएचडी आवश्यक!

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

Advertisement

- होम पेज ओपन करें

- फिर CBSE Class 10 Result 2018 और CBSE Class 12 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.

- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें.

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement