CAT 2019 रिजल्ट के तीन महीने बाद, IIM इस दिन जारी करेगा फाइनल लिस्ट

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 के परिणाम 4 जनवरी को हो गए थे, लेकिन शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों की पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP MBA) के लिए फाइनल लिस्ट जारी नहीं हुई थी. अब IIM फाइनल लिस्ट जारी करने जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

CAT Results 2019: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 के परिणाम 4 जनवरी, 2020 को घोषित हुए तीन महीने से अधिक का समय हो गया है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजनेंट (IIM) पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की शैक्षिक सत्र 2020-22 बैच के लिए फाइनल लिस्ट की घोषणा करने जा रहा है. बता दें, ये लिस्ट इंटरव्यू राउंड पूरा होने के बाद जारी की जा रही है. जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिए गए थे.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

IIM-Kozhikode अन्य बी-स्कूलों के साथ 8 मई से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट की घोषणा करेगा. संस्थान के निदेशक देबाशीस चटर्जी ने कहा, "आईआईएम 8 मई से अंतिम शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजनेंट (IIM-इंदौर) मई के तीसरे सप्ताह तक शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा करेगा. निदेशक हिमांशु राय ने कहा, "हमने उम्मीदवारों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और मई के तीसरे सप्ताह तक चयनित उम्मीदवारों की सूची की घोषणा करेंगे. निदेशक ने बताया, जैसे ही लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा तो कक्षाएं शुरू की जाएंगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें, CAT 2019 परीक्षा में इस साल इस कम से कम 10 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. ये सभी उम्मीदवार इंजीनियरिंग के छात्र हैं. इन उम्मीदवारों में से छह उम्मीदवार IIT से हैं, दो उम्मीदवार NIT से हैं, और 1 उम्मीदवार जादवपुर विश्वविद्यालय से हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement