आर्ची कॉमिक्स के कार्टूनिस्ट टॉम मूरे का 86 वर्ष की उम्र में निधन

अपने कार्टून के जरिए लोगों का दिल जीत लेने वाले टॉम मूरे का अमेरिका के टेक्सास में निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. जानी मानी कॉमिक्स आर्ची को सालों अपनी कलम से सजाने वाले मूरे हमेशा अपने बेहतरीन कार्टून के लिए जाने जाते थे.

Advertisement
टॉम मूरे, कार्टूनिस्ट (फाइल फोटो) टॉम मूरे, कार्टूनिस्ट (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • वॉशिंगटन,
  • 22 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

अपने कार्टून के जरिए लोगों का दिल जीत लेने वाले टॉम मूरे का अमेरिका के टेक्सास में निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. जानी मानी कॉमिक्स आर्ची को सालों अपनी कलम से सजाने वाले मूरे हमेशा अपने बेहतरीन कार्टून के लिए जाने जाते थे.

अमेरिकी नेवी में काम कर रहे मूरे ने कोरियन युद्ध के दौरान इन कार्टून केरेक्टर को अपनी कलम से कागज पर उतारा था. मूरे के बेटे का कहना है कि पिछले हफ्ते ही उनके पिता को गले के कैंसर का पता चला था और उन्होंने इसका इलाज न करवाने का फैसला लिया था.

Advertisement

आर्ची कॉमिक्स 1941 से शुरू हुई थी, लेकिन मूरे ने इसकी बागडोर 1953 में संभाली. मूरे के बनाए आर्ची, एंड्र्यूज और उसके दोस्तों के कार्टून वाली कॉमिक्स की 1960 में पांच लाख कॉपी बिकी थी. जो उस जमाने का बड़ा रिकॉर्ड था.

1996 में एक अखबार से बातचीत में मूरे ने कहा था कि वो एक महीने में एक कॉमिक बुक निकालते हैं. उनका कहना था कि 'मैं हमेशा छह महीने का काम एडवांस में करके रखते हैं. जैसे क्रिस्मस का इशू मैं जून में ही बना लिया करता हूं. और बीच स्टोरी तब बनाता हूं जब मेरी खिड़की के बाहर बर्फ जमी होती है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement