करियर राशिफल 27 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि वाले करेंगे तरक्की, इन 4 राशियों के लोग होंगे उदास

करियर राशिफल (Career Horoscope) 27 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि के लोगों के मन में आज के दिन काम को लेकर नए विचार आ सकते हैं. आने वाले समय में नवीनता के साथ बख़ूबी आगे बढ़ पाएंगे. कार्यों को सराहा जाएगा. जबकि कर्क, कन्या, तुला और धनु राशि के लोगों को काम को लेकर थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है. राशि के अनुसार जानें सोमवार का करियर राशिफल.

Advertisement
Career Horoscope 27 July 2020: आज का करियर राशिफल Career Horoscope 27 July 2020: आज का करियर राशिफल

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

1- मेष राशि

करियर में बदलाव लाने का समय आ रहा है. कर्मचारियों द्वारा आज के दिन आप काम में बाधा महसूस करेंगे. कार्य को लेकर चिंता ना करें.

2- वृषभ राशि

काम को लेकर आपको तनाव परेशान करेगा. कार्य को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले सोचना बेहतर है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा.

3- मिथुन राशि

आपके नेतृत्व की क्षमता सराही जाएगी. आपके आगे बढ़ने के प्रयास सफल रहेंगे. सरकारी कार्यों में बाधा आने वाले समय में दूर हो जाएंगी.

Advertisement

4- कर्क राशि

काम को लेकर थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है. ऑफिस या कार्यक्षेत्र बदलने का विचार मन में आ सकता है. आने वाले समय में आपको कार्यों में सफलता मिलेगी.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 27 जुलाई 2020, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल

5- सिंह राशि

कार्य के प्रति आपका रुझान बहुत ख़ास नहीं रहेगा. आज के दिन आपके मन में कई चीज़ों को भाग्य के भरोसे छोड़ने का विचार आएगा. मन में उदासी रहेगी.

6- कन्या राशि

कार्य के प्रति आप थोड़ी सी उदासीनता महसूस करेंगे. हो सकता है कि कार्य को लेकर अलगाव की परिस्थिति बने. कार्यक्षेत्र में अपयश का सामना करना पड़ सकता है.

7- तुला राशि

कार्य के प्रति उदासीनता महसूस होगी. कार्यक्षेत्र या नौकरी बदलने का विचार मन में बहुत तीव्र आए. संयम बरतें और जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें.

Advertisement

टैरो टिप्स 27 जुलाई 2020:मीन राशि वाले होंगे कामयाब, सफलता पाने के लिए आज करें ये खास उपाय

8- वृश्चिक राशि

काम को लेकर आपके मन में आज के दिन नए विचार आ सकते हैं. आने वाले समय में आप नवीनता के साथ बख़ूबी आगे बढ़ पाएंगे. कार्यों को सराहा जाएगा.

9- धनु राशि

करियर से आप थोड़ा मतभेद महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र से आपका रुझान थोड़ा हटता प्रतीत हो रहा है. जल्दबाज़ी में कोई भी निर्णय न लें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

10- मकर राशि

मानसिक दृष्टिकोण से ये समय आपके लिए नए विचारों का है. आने वाले समय में कार्यक्षेत्र में आपकी सराहना होगी. सफलता के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.

टैरो राशिफल 27 जुलाई 2020: धनु राशि वालों के कदम चूमेगी सफलता, मिथुन राशि वाले रहेंगे बैचेन!

11- कुम्भ राशि

विदेश से जुड़ी हुई किसी कंपनी से आपका झुकाव या लगाव बढ़ेगा. आप में से कई लोगों के दूर प्रवास के निर्णय सटीक बैठेंगे. भविष्य से जुड़ी प्लानिंग के लिए समय ठीक है.

12- मीन राशि

करियर से जुड़ा कोई भी तनाव जो पिछले कई दिनों से महसूस कर रहे थे वो दूर होता प्रतीत होगा. कार्यों को सराहा जाएगा. पारिवारिक समर्थन महसूस होगा.

राशिफल 27 जुलाई 2020: तुला राशि वालों को मिलेगा धन लाभ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा सोमवार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement