क्या पागलपंती के साथ ही उर्वशी रौतेला के करियर को मिलेगी रफ्तार?

उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में हैं और वे अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक किसी फिल्म में चैलेंजिंग रोल नहीं किया है और ना ही वे किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा रही हैं. हालांकि अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती के साथ ही उर्वशी का ट्रैक रिकॉर्ड बदल सकता है.

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

उर्वशी रौतेला पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में हैं और वे अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक किसी फिल्म में चैलेंजिंग रोल नहीं किया है और ना ही वे किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा रही हैं. हालांकि अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती के साथ ही उर्वशी का ट्रैक रिकॉर्ड बदल सकता है.

गौरतलब है कि पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में अपनी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले डायरेक्टर अनीस बज्मी की इस फिल्म को भी दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल सकता है. इससे पहले रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल ने भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी अधिक  की कमाई की थी और क्रिटिक्स से औसत रिव्यूज के बावजूद उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. गौरतलब है कि पागलपंती की तरह ही टोटल धमाल में भी अनिल कपूर मौजूद थे. इसके अलावा पागलपंती में जॉन अब्राहम, कृति खरबंदा, सौरभ शुक्ला, इलियाना डिक्रूज जैसे सितारे भी मौजूद हैं.

Advertisement

उर्वशी की अब तक कोई फिल्म नहीं रही है 100 करोड़ क्लब का हिस्स-

ये फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है और 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन करती है तो ये उर्वशी के करियर की पहली 100 करोड़ फिल्म साबित होगी. उर्वशी की समकालीन नुसरत बरुचा अब तक दो 100 करोड़ क्लब वाली फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. उनकी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और ड्रीम गर्ल ने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. हालांकि उर्वशी ने अभी तक ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं किया है जिसने 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया हो. ऐसे में ये फिल्म उनके लिए अच्छे दिन की शुरुआत कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement