Business Today माइंडरश आज, कारोबार जगत की चुनौतियों पर होगी चर्चा

इंडिया टुडे ग्रुप के सालाना बिजनेस इवेन्ट माइंडरश के 7वें संस्करण का आयोजन शुक्रवार, 13 दिसंबर को हो रहा है. इसमें तमाम दिग्गज लोग विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. कार्यक्रम के समापन सत्र में बिजनेस टुडे बेस्ट सीईओ अवार्ड्स भी दिए जाएंगे.

Advertisement
बिजनेस टुडे माइंडरश में कारोबार जगत की चुनौतियों पर मंथन (फाइल फोटो) बिजनेस टुडे माइंडरश में कारोबार जगत की चुनौतियों पर मंथन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

  • इंडिया टुडे ग्रुप के सालाना बिजनेस इवेन्ट माइंडरश के 7वें संस्करण का आयोजन आज
  • इसमें राजनीति और कारोबार जगत के तमाम दिग्गज विचारों का आदान-प्रदान करेंगे
  • कार्यक्रम के समापन सत्र में बिजनेस टुडे बेस्ट सीईओ अवार्ड्स भी दिए जाएंगे
  • केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे चीफ गेस्ट

इंडिया टुडे ग्रुप के सालाना बिजनेस इवेन्ट माइंडरश के 7वें संस्करण का आयोजन शुक्रवार, 13 दिसंबर को हो रहा है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर राजनीति और कारोबार जगत के तमाम दिग्गज उद्योग जगत का एजेंडा तय करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.

Advertisement

धर्मेंद्र प्रधान होंगे चीफ गेस्ट

इस बार इस बिजनेस कॉन्क्लेव का थीम है- ‘डिसरप्ट ऑर डाई’ यानी आमूल बदलाव के लिए तैयार रहें या खत्म हो जाएं. इस साल कॉन्क्लेव में इस बात पर मंथन होगा कि मौजूदा आर्थिक माहौल में तेजी से हो रहे बदलाव से कारोबार जगत किस तरह से निपट रहा है. इस आयोजन का समापन मुख्य अतिथि‍ केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन के साथ होगा. कार्यक्रम के समापन सत्र में बिजनेस टुडे बेस्ट सीईओ अवार्ड्स भी दिए जाएंगे.

इस कार्यक्रम वे दिग्गज राजनीतिक, कारोबारी अगुआ, शि‍क्षाविद और जनमत निर्माता शामिल होंगे जो विभिन्न कारोबार के समक्ष दिख रही आर्थि‍क और औद्योगिक चुनौतियों की पहचान करने और उनके समाधान की दिशा में काम कर चुके हैं.

‘द जियो रीवोल्युशन’ से लेकर ‘फ्यूचर ऑफ वर्कप्लेस’, ‘मेकिंग सेंस ऑफ द स्टॉक मार्केट्स’ और ‘द इकोनॉमी राउंडटेबल’ तक तमाम विषयों के सत्र में समूह चर्चा के दौरान कारोबार जगत की बारीकियों से रूबरू हुआ जा सकेगा.

Advertisement

कई दिग्गज होंगे शामिल

दिन भर के इस आयोजन में इंडस्ट्री जगत के कई दिग्गजों के सत्र होंगे. जैसे- रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू ओम्मेन, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के फैकेल्टी कविल रामचंद्रन, मारुति सुजुकी के एमडी एवं सीईओ केनिची आयुकावा, हैवेल्स इंडिया के सीएमडी अनिल राय गुप्ता, नेस्ले इंडिया के सीएमडी सुरेश नारायणन और टाटा सन्स के भास्कर भट्ट शामिल हैं.

कार्यक्रम की शुरुआत ‘रिंगिंग इन द रिचेज-लेसन फ्रॉम मायथोलॉजी’ सत्र से होगी जिसमें वक्ता लेखक अश्विन सांघी होंगे. वह ‘द रोजबल लाइन’, ‘चाणक्याज चैंट’ जैसे कई बिजनेस बेस्टसेलर बुक्स के लेखक हैं. इसके बाद अन्य कई सत्रों में इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों और जानकारों के द्वारा कारोबार से जुड़ी समसामयिक समस्याओं पर चर्चा होगी.

गौरतलब है कि बिजनेस टुडे माइंडरश के पिछले कई वर्षों के आयोजन के दौरान इसमें फ्यूचरिस्ट माइक वाल्श, प्रख्यात कोच एवं ट्रेनर डेविड वुड, जिमी वेल्स, राम चरन, जॉन काओ, पीटर डॉकर, देवदत्त पटनायक, अश्विन सांघी, जैमलिंग तेनजिंग, मुरली दुरईस्वामी जैसी देसी-विदेशी हस्तियां शामिल हुईं.

इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट सुबह 10.30 बजे से आप इस लिंक पर देख सकते हैं- www.btmindrush.com

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement