बुध हुआ उदय, पढ़ाई में सफलता के लिए करें ये उपाय

बुध ग्रह का उदय होने वाला है, बच्चे पढ़ाई में लगाएं मन.

Advertisement
बुध ग्रह का उदय बुध ग्रह का उदय

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

2 दिसंबर को 11 दिन बाद बुध अस्त से उदय होगा. बच्चों की समस्या को समझना बहुत ज़रूरी है. पर्व-त्योहार की छुटियाँ खत्म हो गई है. ज्ञान का गुरु भी अस्त हो गया है. बच्चों के स्कूल में पढाई तेज़ हो गई है. बच्चों की बहुत सारी समस्या को समझना होगा. अभी बच्चों को फिर से पढ़ाई में जुट जाना है. बुध ग्रह अपनी शत्रु राशि वृश्चिक में बैठे हैं इसलिए बच्चों की बुद्धि काम नहीं करेगी या बच्चों की बुद्धि पढ़ाई में नहीं लगेगी. इसके लिए उपाय करना ही पड़ेगा.

Advertisement

बच्चों की आदत बदलनी होगी

बच्चों  ने खूब मस्ती की  

दोस्तों के बीच जाकर अपना टाइम बर्बाद किया है

अब उनका पढ़ाई में ध्यान लगाना होगा

उपाय

पढ़ाई में ध्यान फिर से लगाने के लिए

 एक पोटली में छोटी इलायची और हल्दी की गाठ बस्ते में रखें

पन्ना  गले में धारण करवाए ताकि बुध बलवान हो

गणेशजी की पूजा करवाएं

खुद अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें

बच्चों का जब पढ़ाई में मन नहीं लगता है

तो वह दूसरे  बच्चों की नकल करते है

बच्चों को भी अपनी पढाई पढ़ने देना चाहिए

दूसरे बच्चे की पढाई में नकल ना करें

अगर कोई दूसरा बच्चे आपके बच्चे की नकल करे तो रोको

पढाई में मेहनत करना सिख़ाओ

तो आप अपने बच्चों समझाओ -- लड़ाई ना  करे

बल्कि बच्चे को समझाए की इस समस्या से

Advertisement

कैसे निपटना है

बच्चे जमकर पढाई करेंगे

बच्चों को बजरंगबली की पूजा करने के लिए प्रेरित करें

और बच्चों से  हनुमान चालीसा पढ़वायें

बच्चों का मोबाइल पर टाइम खराब हो रहा है

तो क्या करें

बच्चे तरह तरह की वेबसाइट देखते है

मोबाइल में फिल्म देखते है

रात भर जागते हैं

गेम खेलते हैं, बहुत सारे फ्रेंड्स बनाते हैं

दोस्तों के साथ चैट करते हैं

इस तरह उनका मन इन सब कामों में लग जाता है

परीक्षाएं करीब है

इन आदतों को बदलना ज़रूरी है.

बुध ग्रह शत्रु राशि में है

उनकी बुद्धि को कैसे सुधारे

सबसे पहले बच्चो की नेट चैटिंग बंद करवाए

डांटे फटकारे नहीं बल्कि प्यार से समझाये

और उन्हें समय के महत्त्व को समझाने की

कोशिश करें

बच्चों के साथ बैठकर उनको पढ़ाएं

कुंडली दिखाकर उनके गले में

पुखराज या पन्ना रत्न और 6 मुखी रुद्राक्ष पहनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement