ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शामिल हिंदुजा ब्रदर्स इस साल एक पायदान नीचे खिसक गए हैं. भारत में जन्में हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन की रिच लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. केमिकल सेक्टर के कारोबारी जिम रैटक्लिफ ने पहला पायदान हासिल किया है.
ब्रिटेन के अखबार संडे टाइम्स ने ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक रेटक्लिफ 21.05 अरब पाउंड की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा की संपत्ति 20.64 अरब पाउंड है. अखबार की इस लिस्ट में एक हजार लोगों को शामिल किया गया है. इसमें 47 लोग भारतीय मूल के शामिल हैं.
लिस्ट तैयार करने वाले रॉबर्ट वाट्स ने कहा, ''ब्रिटेन बदल रहा है. अब वो दिन नहीं रहे, जब कुछ गिने-चुने कारोबारी ही इस लिस्ट में अपना दबदबा कायम रख पाते थे.'' उन्होंने कहा कि अब इस लिस्ट में विरासत में दौलत हासिल करने वालों की बजाय खुद के बलबूते कारोबारी बने लोग अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं.
रैटक्लिफ एक साधारण परिवार से नाता रखते हैं. उन्होंने केमिकल कंपनी आईनियोस की शुरुआत की थी. पिछले साल की बात करें, तो इस लिस्ट में वह 18वें स्थान पर थे. तब से लेकर इस साल तक उन्होंने अपनी संपत्ति में 15.3 अरब पाउंड का इजाफा किया और इस साल वह पहले स्थान पर पहुंच गए.
मुंबई से शुरू हुआ था हिंदुजा ग्रुप का कारोबार:
हिंदुजा ब्रदर्स के मालिक श्रीचंद हिंदुजा और उनके भाई गोपीचंद हिंदुजा हैं. इन्हें ही हिंदुजा ब्रदर्स के रूप में जाना जाता है. बता दें कि इस ग्रुप की शुरुआत 1914 में हुई थी. इसकी शुरुआत परमानंद दीपचंद हिंदुजा ने की थी. मुंबई में शुरुआत करने के बाद 1919 में यह पहली बार भारत से बाहर निकला और ईरान में कारोबार शुरू किया. इसके बाद ग्रुप ने अन्य देशों में कदम रखने शुरू किए.
विकास जोशी