कोरोना वायरस पैन्डेमिक से पहले कई लोग विदेशों में ट्रिप एंजॉय कर रहे थे. कई लोग ऐसे भी थे जो पढ़ाई या फिर नौकरी की वजह से बाहर रहते हैं. बॉबी देओल के बेटे आर्यमन भी न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन अचानक कोराना वायरस के कारण उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा. खुशकिस्मती से आर्यमन भारत में लॉकडाउन लगने से पहले पहुंचने में कामयाब हो गए. इसपर बॉबी देओल ने खुशी जताई है.
हिंदुस्तान टाइम्स से इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा कि उनका बेटा आर्यमन लॉकडाउन से पहले ही देश वापस आ चुका था. बॉबी ने कहा- 'कोरोना वायरस की वजह से चीन, इटली और ईरान में तबाही मची हुई थी. जब मैं न्यूयॉर्क में था तो मुझे याद है कि मैंने वहां के स्थानीय लोगों से इस बात पर चर्चा की. पर किसी ने उस वक्त बात को सीरियसली नहीं लिया. जब मैं पत्नी तान्या के साथ भारत लौटा तो यह सुनकर सन्न रह गया कि WHO ने मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया था. हमने तुरंत अपने बेटे से भारत लौटने को कहा.'
'आर्यमन 8 मार्च को भारत वापस आ गए. तब तक यह बीमारी यूएस में काफी फैल चुकी थी. यूनिवर्सिटी भी बंद कर दी गई थी और वहां की सरकार ने कई जगह पाबंदियां लगा दी थी.' आर्यमन के घर लौट आने से बॉबी बेहद खुश हैं. वे कहते हैं- 'मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि लॉकडाउन से पहले मेरा बेटा भारत आ गया. घर पर जैसे एक बड़ा परिवार है. हम खेल रहे हैं, जिम में एक साथ वर्कआउट कर रहे हैं. हम किसी ना किसी काम में खुद को बिजी रख रहे हैं और रिलैक्स हैं.'
कोरोना की जंग में बॉलीवुड के डॉन की दस्तक, PIB का ये ट्वीट हो रहा वायरल
नवाजुद्दीन का खुलासा, पर्दे पर मुझे पिटता देख, पापा कहते थे- घर मत आना
दुनिया के मौजूदा हालात किसी फिल्म से कम नहीं- बॉबी
कोरोना वायरस की वजह से देश-दुनिया की हालत पर बॉबी देओल ने कहा- 'ये किसी हॉलीवुड मूवी से कम नहीं है और हम सबको इसमें साथ लड़ने की जरूरत है. पहले तो मुझे यह बहुत अटपटा लगा क्योंकि जब आप सुबह उठते हो तो यह आपके लिए बाकी नॉर्मल दिन की तरह होता है लेकिन फिर आपको एहसास होता है कि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं. जो हम फिल्मों में देखा करते थे वो सच में हो रहा है. सभी एक ही चीज से गुजर रहे हैं. इस वक्त हमें मजबूत रहकर इससे लड़ने की जरूरत है. अगर आपको इमोशनली लो फील हो रहा है तो अपने दोस्तों और परिवार से बात करें लेकिन हार ना मानें.' '
aajtak.in