गिरिराज के बिगड़े बोल, कहा- सभी मुसलमान राम के वंशज

गिरिराज सिंह ने कहा, 'भारत के अंदर कोई मुसलमान बाबर का वंशज नहीं है, कोई मुसलमान विदेशी नहीं है. हिन्दुस्तान का मुसलमान राम का वंशज है, हमारे पूर्वज एक हैं, पूजा पद्धति अलग हो सकती है.'

Advertisement
गिरिराज सिंह गिरिराज सिंह

अजीत तिवारी / बालकृष्ण

  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोई मुसलमान विदेशी नहीं है, भारत के सभी मुस्लमान राम के वंशज हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा, 'भारत के अंदर कोई मुसलमान बाबर का वंशज नहीं है, कोई मुसलमान विदेशी नहीं है. हिन्दुस्तान का मुसलमान राम का वंशज है, हमारे पूर्वज एक हैं, पूजा पद्धति अलग हो सकती है.'

Advertisement

गिरिराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्हें देश को तोड़ने वाला बताया. उन्होंने कहा, 'वो तो मक्का मदीना जाएंगे, हम कहां जाएंगे? क्या पाकिस्तान में राम मंदिर बनेगा? ओवैसी जैसे लोग, जिनके दिल में जिन्ना का जिन्न प्रवेश कर गया है, देश को तोड़ना चाहते हैं.'

यह पहली बार नहीं है जब गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को भगवान राम का वंशज बताया हो. इससे पहले भी वो कई बार ये बात दोहरा चुके हैं कि हिंदू और मुस्लिम दोनों के पूर्वज एक ही हैं. दोनों ही राम के वंशज हैं. हाल के दिनों की बात करें तो उन्होंने नवंबर 2017 में कहा था कि मुस्लिम अलग नहीं हैं. उनके और हिंदुओं के पूर्वज एक ही हैं- भगवान राम.

वहीं, बीते 4 फरवरी को उन्होंने कहा कि भारत के अंदर कोई भी बाबर की औलाद नहीं है. यहां सभी राम की संतानें हैं, राम के खानदान से हैं. अगर मैं धर्म परिवर्तन कर लूं तो क्या मेरे बच्चों के, आने वाली पीढ़ियों के पूर्वज बदल जाएंगे. वे तो हिंदू ही रहेंगे.

Advertisement

इस बीच उन्होंने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सभी युवाओं से अपील है की वो बढ़ती जनसंख्या के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का शपथ लें और समाज को जागरूक करे. बढ़ती जनसंख्या आपके रोज़गार और शांति को छीन रहा है. बढ़ती जनसंख्या आपके हिस्से का विकास और आपका अमन चैन छीन रहा है. एक दिन में जनसंख्या 40 हजार बढ़ गया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement