बिहार में बीजेपी-एलजेपी गठबंधन को 21-29 सीटें: सर्वे

एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में अनुमान जाहिर किया गया है कि बिहार में बीजेपी-एलजेपी गठबंधन को लोकसभा की 21 से 29 सीटें मिल सकती हैं लेकिन भगवा पार्टी को पश्चिम बंगाल में खाली हाथ लौटना पड़ सकता है जहां तृणमूल कांग्रेस को 23 से 29 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में अनुमान जाहिर किया गया है कि बिहार में बीजेपी-एलजेपी गठबंधन को लोकसभा की 21 से 29 सीटें मिल सकती हैं लेकिन भगवा पार्टी को पश्चिम बंगाल में खाली हाथ लौटना पड़ सकता है जहां तृणमूल कांग्रेस को 23 से 29 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.

सीएनएन आईबीएन-द वीक पोल ट्रैकर द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के अनुसार, बिहार में जेडीयू को मुश्किल से दो से पांच सीटें मिलेंगी जबकि कांग्रेस, आरजेडी व एनसीपी गठबंधन को सात से 13 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement

ओडिशा में बीजद 10 से 16 सीटें झटक सकती है जबकि बीजेपी तीन से सात सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी जबकि कांग्रेस को करीब चार सीटों के साथ तीसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है.

सर्वेक्षण में कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP के लिए बहुत संभव है कि वह तीन राज्यों बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अपना खाता ही नहीं खोल पाए.

असम में कांग्रेस के मत प्रतिशत में नौ फीसदी के सुधार और पश्चिम बंगाल तथा झारखंड में 2009 के चुनावों के मुकाबले मामूली सुधार होने की बात कही गयी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement