नालंदाः खाई में बस गिरने से 6 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

शनिवार शाम नालंदा जिले में हुई भीषण बस दुर्घटना में एक ओर जहां 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये बस दुर्घटना बिंद थाना अंतर्गत मिसयां गांव के झगड़ुया मोड़ के पास तब घटी जब एक ओवरलोडेड बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस 8 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी. यात्रियों से भरी बस बिहारशरीफ से सरमेरा के कथराही गांव जा रही थी.

Advertisement
हादसे के वक्त ओवरलोड थी बस हादसे के वक्त ओवरलोड थी बस

मोनिका शर्मा / रोहित कुमार सिंह / सुजीत झा

  • पटना,
  • 11 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

शनिवार शाम नालंदा जिले में हुई भीषण बस दुर्घटना में एक ओर जहां 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये बस दुर्घटना बिंद थाना अंतर्गत मिसयां गांव के झगड़ुया मोड़ के पास तब घटी जब एक ओवरलोडेड बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बस 8 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी. यात्रियों से भरी बस बिहारशरीफ से सरमेरा के कथराही गांव जा रही थी.

Advertisement

ओवरलोड थी बस
सूत्रों के मुताबिक बस ओवरलोड होने के बावजूद ड्राइवर तेज रफ्तार से बस को चला रहा था और एक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई. घटना की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली, तुरंत नालंदा के जिलाधिकारी त्यागराजन और पुलिस अधीक्षक कुमार आशिश मौके पर पहुंचे और देर रात बचाव कार्य शुरू हुआ.

घायलों का चल रहा है इलाज
इस हादसे में जो छह लोग पूरी तरह से घायल हुए, उनको इलाज के लिए तुरंत ही बिहारशरीफ सदर अस्पताल में लाया गया और उनका इलाज शुरू किया गया. बाकियों को वहीं नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 5 लोगों की पहचान कर ली गई है. इनके नाम विकास, संजय महतो, विपिन राम, बबलू प्रसाद और रामप्रीत के तौर पर की गई.

Advertisement

मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा
घटना के तुरंत बाद हर सरकार ने आपदा राहत कोष से प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 4-4 लाखों रुपए की सहायता राशि देने का आदेश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement