BB 13: देवोलीना की एंट्री का शिल्पा शिंदे से है खास कनेक्शन, सलमान को देंगी ये गिफ्ट

बिग बॉस का नया सीजन 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. शो के प्रीमियर से पहले ही शो से जुड़े कई खुलासे हो चुके हैं. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस के सभी फैन्स शो के लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बिग बॉस के घर में जाने के लिए टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम कंफर्म हो चुका है.

Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी, शिल्पा शिंदे देवोलीना भट्टाचार्जी, शिल्पा शिंदे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

बिग बॉस का नया सीजन 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. शो के प्रीमियर से पहले ही शो से जुड़े कई खुलासे हो चुके हैं. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस के सभी फैन्स शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बिग बॉस के घर में जाने के लिए टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम कंफर्म हो चुका है.

Advertisement

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले साल बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिंदे और इस साल घर में एंट्री करने जा रहीं देवोलीना के बीच एक खास कनेक्शन है. दरअसल, शिल्पा शिंदे की तरह देवोलीना भी बिग बॉस के घर में किसी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ नहीं, बल्कि वो अपने शो साथ निभाना साथिया के फेमस कैरेक्टर गोपी बहू के लुक में शो में एंट्री करेंगी.

बता दें कि पिछले साल बिग बॉस सीजन 12 में शिल्पा शिंदे ने भी अपने फेमस कैरेक्टर अंगूरी भाभी के कैरेक्टर में ही शो में धमाकेदार एंट्री की थी. इस बार शिल्पा की तरह देवोलीना भट्टाचार्जी शो में एंट्री करती दिखेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इंट्रोडक्शन के बाद देवोलीना कान्हा जी की मूर्ती सलमान खान को गिफ्ट करेंगी.

बता दें कि शो ने देवोलीना भट्टाचार्जी का जो प्रोमो रिलीज किया था, उसमें भी वो अपने गोपी बहू के किरदार में ही नजर आईं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि शो में भी देवोलीना अपनी संस्कारी बहू के कैरेक्टर के रूप में नजर आएंगी या फिर ऑडियंस को उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement