भुवनेश्वर की चोट ने खोली पोल, बुमराह-पंड्या ने NCA जाने से किया मना

भुवनेश्वर कुमार की चोट ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में काम कर रहे विशेषज्ञों की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि उन्होंने भुवनेश्वर को क्लीन चिट दे दी थी.

Advertisement
Bhuvneshwar Kumar Bhuvneshwar Kumar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

  • सिर्फ दो मैच खेलकर दोबारा चोटिल हुए भुवनेश्वर कुमार
  • पंड्या और बुमराह ने एनसीए जाने से मना कर दिया

भुवनेश्वर कुमार की चोट ने एक बार फिर 'भानुमती के पिटारे' को खोल दिया है. इस चोट ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में काम कर रहे विशेषज्ञों की योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि उन्होंने भुवनेश्वर को क्लीन चिट दे दी थी. अब ऐसी खबरें हैं कि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी रीहैब के लिए एनसीए जाने से मना कर दिया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने  बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक अनुबंधित खिलाड़ियों को रीहैब के लिए एनसीए जाना पड़ता है लेकिन पंड्या और बुमराह ने साफ कर दिया है कि वह बेंगलुरु नहीं जाएंगे.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, 'पंड्या और बुमराह दोनों ने टीम मैनेजमेंट से साफ कह दिया है कि वह रीहैब के लिए अकादमी नहीं जाएंगे और इसलिए योगेश परमार पंड्या पर नजर बनाए हुए हैं जबकि नितिन पटेल ने बुमराह पर कड़ी नजर रखी है. हां, यह लोग अनुबंधित खिलाड़ी हैं और उन्हें एनसीए में होना चाहिए था, लेकिन जोखिम ज्यादा है और खिलाड़ी चोटों को लेकर गंभीर हैं. इसलिए एक समय के बाद आपको खिलाड़ियों को आजादी देनी होती है कि वह अपने हित को लेकर फैसले ले सकें.'

भुवनेश्वर को हर्निया की शिकायत है. यह गेंदबाज विश्व कप के बाद से एनसीए से अंदर-बाहर होते रहा है, क्योंकि उनकी कोशिश 100 फीसदी फिट होने की है, लेकिन एनसीए की टीम उनकी चोट को समझ पाने में असफल रही है और राष्ट्रीय टीम से दो मैच खेलने के बाद ही एक बार फिर वह चोटिल हो गए हैं.

Advertisement

कई टेस्ट से गुजरे थे भुवनेश्वर

अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि भुवनेश्वर तीन महीने तक एनसीए में थे और बेंगलुरु में उनके कितने टेस्ट हुए, इसमें जाने के बजाए मैं यह कह सकता हूं कि उनकी सभी तरह से जांच कर ली गई थी. लेकिन उनका हर्निया ठीक नहीं हुआ. जैसे ही मुंबई में दोबारा उनकी जांच की गई यह सामने आ गया.

अधिकारी ने कहा, 'ऐसा पहली बार नहीं है कि खिलाड़ी को एनसीए में इस तरह की परेशानी हुई हो. ऋद्धिमान साहा का भी एक उदाहरण हमारे सामने है और अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. हम सब जानते हैं कि वह टीम में क्या लेकर आते हैं. उनके पास स्विंग और सीम है. वह सर्जरी कराएंगे और आईपीएल के समय तक वापसी करेंगे.'

अधिकारी ने कहा, 'अच्छी बात यह है कि भुवनेश्वर ने टीम प्रबंधन को जल्दी बता दिया कि उन्हें परेशानी हो रही है और नितिन तथा सपोर्ट स्टाफ ने भी उस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी. हमने प्रोटोकॉल का पालन किया था और उन्हें तभी टीम में लाया गया था जब उन्हें फिट घोषित कर दिया गया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement