1990 में गुलशन कुमार की फिल्म आशिकी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से डेब्यू करने वाले राहुल रॉय और अनु अग्रवाल रातोरात स्टार बन गए थे. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने महेश भट्ट के साथ मिलकर इसका सीक्वल आशिकी 2 बनाया. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने काम किया था. आशिकी 2 ना सिर्फ हिट रही थी बल्कि आदित्य और श्रद्धा भी फैन्स के बीच फेमस हो गए थे.
आशिकी 2 के आने के बाद से चर्चा हो रही है कि इसके आगे भूषण कुमार आशिकी फ्रैंचाइजी को आगे लेकर जाएंगे या नहीं. अब उन्होंने इस बात का जवाब दे दिया है. सिर्फ आशिकी ही नहीं बल्कि भूषण कुमार और उनकी टीम आमिर खान की फिल्म दिल है के मानता नहीं के सीक्वल हो भी लाने की तैयारी कर रहे हैं. एक सूत्र ने मुंबई मिरर को बताया, 'आशिकी, भूषण के लिए स्पेशल है और ये उनकी सफल रोमांटिक फ्रैंचाइजी में से एक है. पिछली दो फिल्मों की ही तरह नई फिल्म भी म्यूजिकल होगी, जिसके बैकड्राप में एक इंटेंस कहानी होगी.
सूत्र ने फिल्म दिल है के मानता नहीं के बारे में भी बात की. सूत्र ने कहा, 'ये भी एक सरल लव स्टोरी है, जो अब कम ही बनती हैं. जब सब नॉर्मल हो जाएगा तो इन फिल्मों को बनना शुरू किया जाएगा.'
भूषण कुमार ने की पुष्टि
वहीं अब भूषण कुमार ने भी मुंबई मिरर के सामने इस खबर की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा, 'हां, आशिकी और दिल है के मानता नहीं आगे ले जाने के लिए बेहतरीन फ्रैंचाइजी हैं. दोनों ही फिल्में अपने समय में बड़ी हिट हुई थीं और मेरे पिता की लिगेसी को आगे लेकर जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.'
बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ाई में भूषण कुमार ने भी सरकार की मदद की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीएम केअर्स फंड में 11 करोड़ रुपये का दान किया है. साथ ही उन्होंने 1 करोड़ रुपये सीएम रिलीफ फंड में दिए हैं.
aajtak.in