जानें, वास्तु के अनुसार आपका ऑफिस कैसा होना चाहिए?

आप हमेशा चाहते हैं कि आपका ऑफिस खूब चले ,कभी बंद ना हो. आपके ऑफिस में खूब काम हो और धन आये तो इसके लिए आपको वास्तु का ध्यान \रखना पड़ेगा.

Advertisement
vastu vastu

प्रज्ञा बाजपेयी

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

आप हमेशा चाहते हैं कि आपका ऑफिस खूब चले, कभी बंद ना हो. आपके ऑफिस में खूब काम हो और धन आये तो इसके लिए आपको वास्तु का ध्यान रखना पड़ेगा. ऑफिस का कमरा वर्गाकार या आयताकार होना चाहिए. ऑफिस का दरवाजा भी पूरब या उत्तर की तरफ खुलना चाहिए, इन सभी बातोें का आपको ध्यान रखना होगा. 

आइए जानते हैं कि आपके ऑफिस का वास्तु कैसा हो-

Advertisement

एक आकर्षक साइन बोर्ड मेटल प्लास्टिक का लगा सकते हैं.

कलर ब्लू, ब्लैक या ग्रे ना हो 

बोर्ड में  लाल केसरिया पीला ,गुलाबी  कथई या सफ़ेद रंग का प्रयोग करें 

ऑफिस के मुख्य द्वार का रंग भी ऐसा ही हो 

ऑफिस द्वार के सामने काला ब्लू या ग्रे कलर ना हो 

फ़ाइल की अलमारी दक्षिण या पश्चिम हो 

कम्प्यूटर ईशान कोण में ना रखें --आग्नेय कोण यानी 

दक्षिण पूर्व दिशा में रखें किचेन ,पेंट्री या कैंटीन 

दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए 

कोई भी टॉयलेट पूर्व ,उत्तर पूर्व ईशान कोण में ना रखें 

ऑफिस में बड़े अधिकारी का कमरा कैसा होना चाहिए-

बड़े अधिकारी का कमरा दक्षिण या पश्चिम होना चाहिए 

उत्तर पूर्व में टॉयलेट ना हो 

पूर्व उत्तर कोने में भगवान जी को रखें 

मार्केटिग या सेल्स वाले उत्तर पश्चिम वायव्य कोण में बैठें 

Advertisement

केशियर  उत्तर दिशा में बैठे -जहां सब पर नज़र रखें 

ऑफिस के रंग कैसा होना चाहिए-

ऑफिस की दीवारों का रंग हल्का हो 

परदे  टेबल क्लॉथ सब हलके रंग के हों 

ऑफिस में हिंसक पशु पक्षी की मूर्ती फोटो ना हो 

उदासी भरे ,रोते हुए ,डूबता सूरज या जहाज 

ठहरे पानी की पेंटिंग्स या निराश करनेवाली चीज ना रखें 

 हर दीवार पर भगवान की फोटो या कलेंडर ना लगाएं 

हँसते ,खिलखिलाते लोगों ,बच्चों या  खिलाडियों ,अच्छे नेताओं 

महापुरुषों की फोटो लगाएं 

प्रेरणा देनेवाले वाक्य लिखकर टांग दें .

ऑफिस में सफाई रोज होनी चाहिए-

ऑफिस में बंद पड़ी घड़ी ,टेलीफोन 

फैक्स ,स्कैनर ,फोटोकॉपी मशीन ,या अन्य 

गंदी या बंद चीजें ना रखें 

टूटी क्रॉकरी ,टूटा शीशा या रद्दी आदी ना रखें 

ऑफिस की सफाई रोज होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement