Survey: MBA करने वालों के लिए ये शहर बना सबसे पसंदीदा

जानें उस शहर का नाम जहां ज्यादातर लोग एमबीए के लिए आवेदन करते हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

प्रियंका शर्मा

  • ,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन यानी एमबीए करने वाले उम्मीदवारों के लिए भारत में बेंगलुरू सबसे पसंदीदा शहर है. इस पाठ्यक्रम के लिए महिलाओं की तुलना में पुरूष ज्यादा आवेदन करते हैं और ज्यादातर उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं. बता दें, एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है. ‘एमबीए ट्रेंड्स एंड एनालिसिस 2018’ नाम से सर्वेक्षण कॉलेज सर्च ने किया है. यह वेबसाइट उच्च शैक्षणिक संस्थानों के बारे में सूचना मुहैया करता है.

Advertisement

UP Board 2018: अप्रैल के आखिरी हफ्ते में आएगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

सर्वे के मुताबिक बेंगलुरू एमबीए उम्मीदवारों की प्राथमिकता वाले शहरों में प्रथम स्थान पर है. इसके बाद क्रमश : पुणे , मुंबई चेन्नई और दिल्ली का स्थान है. साथ ही ज्यादातर उम्मीदवार उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश से हैं.

ऐसे होता है AIIMS में एडमिशन, जानें एंट्रेस एग्जाम का सेलेबस

पुरुषों की संख्या अधिक

अध्ययन में कहा गया है कि एमबीए के लिए कुल उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा पुरूष उम्मीदवार आवेदन करते हैं. कॉलेज सर्च के संस्थापक और सीईओ अनिरूद्ध मोटवानी ने कहा कि अध्ययन में एमबीए के प्रति देश भर के उम्मीदवारों का मूड भांपने की कोशिश की गई है. सर्वेक्षण के मुताबिक महिलाएं 'डिजिटल मार्केटिेंग’ के लिए सबसे आवेदन किया है,

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement