बगदाद में शिया मस्जिद के निकट हुआ घातक विस्फोट, 18 की मौत

विस्फोट बगदाद के उत्तर पूर्वी शहर में एक शिया मस्जिद के निकट हुआ.

Advertisement
बगदाद में विस्फोट बगदाद में विस्फोट

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

इराक की राजधानी बगदाद में एक बम धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई. ये विस्फोट इराक के उत्तर पूर्वी हिस्से में एक शिया मस्जिद के निकट हथियारों के डिपो में हुआ. सुरक्षा और चिकित्सकीय सूत्रों ने जानकारी दी है कि विस्फोट इतना घातक था कि उससे कम से कम 18 लोगों की जान चली गई. तकरीबन 32 लोग इस धमाके में घायल भी हुए हैं.

Advertisement

सदर सिटी जिले में विस्फोट की वजह से घरों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. यह लोकप्रिय शिया धर्मगुरू मुकतदा अल सद्र का गढ़ है. बता दें कि चिकित्सकीय सूत्रों ने हताहतों की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

बोधगया ब्लास्ट: इंडियन मुजाहिदीन के 5 आतंकियों को उम्रकैद की सजा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 'एक घर में रॉकेट ग्रेनेड और गोले समेत भारी हथियार बहुतायत में रखा हुआ था. इस कारण यह विस्फोट हुआ, ये हथियार एक सशस्त्र समूह के थे.'

सबसे रोचक जानकारी यह है कि विस्फोट हथियारों के डिपो में हुआ जो एक शिया मस्जिद के निकट है.

बिहार के आरा में आतंकियों के कमरे में धमाका, बड़ी साजिश नाकाम, 4 फरार

बगदाद की सुरक्षा अभियान कमान ने बयान दिया है कि सुरक्षा बलों ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement