'...माइकल मिश्रा' में अनोखे अंदाज में नजर आएंगे अरशद वारसी

अरशद वारसी अभिनय की हर कला में पारंगत हैं. इसकी मिसाल उन्होंने कई फिल्मों में दी है, जैसे 'सहर', 'मुन्नाभाई MBBS' या 'जॉली LLB'. अब अरशद निर्देशक मनीष झा की फिल्म 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' में फिर अनोखे अंदाज में दिखने वाले हैं.

Advertisement
अरशद वारसी अरशद वारसी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 29 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

अरशद वारसी अभिनय की हर कला में पारंगत हैं. इसकी मिसाल उन्होंने कई फिल्मों में दी है, जैसे 'सहर', 'मुन्नाभाई MBBS' या 'जॉली LLB'. अब अरशद निर्देशक मनीष झा की फिल्म 'द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा' में फिर अनोखे अंदाज में दिखने वाले हैं.

यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें बमन ईरानी, अदिति राव हैदरी भी प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म में अरशद वारसी 'माइकल मिश्रा' के किरदार में हैं. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, फिल्म काफी मनोरंजक साबित हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement