बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई हफ्तों से मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं. अमिताभ ने हाल ही में ट्विटर पर मुंशी प्रेमचंद की एक लाइन शेयर की है जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि शायद वह वक्त काटने के लिए अस्पताल में मुंशी प्रेमचंद का साहित्य पढ़ रहे हों.
अमिताभ के इस ट्वीट से ऐसा भी लगता है उनका गुस्सा अब तक शांत नहीं हुआ है. हाल ही में बिग बी ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई थी. उन्होंने ब्लॉग में ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा था कि तुम्हारा पंगा अमिताभ बच्चन से पड़ गया है.
अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, "संसार में गऊ (गाय) बनने से काम नहीं चलता, जितना दबो, उतना ही दबाते हैं." अमिताभ के इस ट्वीट को फैन्स ने खूब लाइक और शेयर किया है. एक यूजर ने ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, "बिल्कुल सर. रीढ़ की हड्डी मजबूत होना बहुत जरूरी है. ऐसी भी क्या मजबूरी कि मंहगे पेट्रोल-डीजल पर दो जोक न बना सकें."
इसी क्रम में तमाम यूजर्स ने अमिताभ के ट्वीट पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. ढेरों यूजर्स ने अमिताभ या हरिवंश राय बच्चन की तमाम पंक्तियां भी ट्वीट के जवाब में लिखी हैं. बता दें कि अमिताभ के साथ साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी अभी नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों का ही कोरोना का इलाज चल रहा है. दोनों एक साथ अस्पताल जाकर भर्ती हुए थे जिसके कुछ वक्त बाद ऐश्वर्या और आराध्या भी भर्ती हो गई थीं.
सुनील ग्रोवर ने किया सोशल मीडिया से ब्रेक का ऐलान, लेकिन ये है बड़ा ट्विस्ट
सुशांत केस: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के CEO अपूर्व मेहता से पूछताछ
हाल ही में डिसचार्ज हुईं आराध्या-ऐश्वर्या
हालांकि हाल ही में ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन को डिसचार्ज कर दिया गया है. बच्चन परिवार में सिर्फ जया बच्चन ही कोरोना निगेटिव आई हैं. उनके अलावा परिवार में तकरीबन सभी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. हालांकि ऐश्वर्या और आराध्या का कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति मिल गई है.
aajtak.in