इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर हंगलू ने दिया इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक हंगलू ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इस्तीफा भेजा है. उनके इस्तीफे को मंत्रालय ने मंजूर करते हुए राष्ट्रपति के पास फाइल भेज दी है.

Advertisement
कई साल से विवादों के घेरे में थे आरएल हंगलू (फोटो-टि्वटर) कई साल से विवादों के घेरे में थे आरएल हंगलू (फोटो-टि्वटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रतन लाल हंगलू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कुलपति ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को इस्तीफा भेजा है. जानकारी के मुताबिक, कुलपति के इस्तीफे को मंत्रालय ने मंजूर करते हुए राष्ट्रपति के पास फाइल भेज दी है.

आरएल हंगलू साल 2016 से विश्वविद्यालय में वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर निगरानी में थे. बीते हफ्ते राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) ने भी उन्हें समन किया था. उन पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों के अनुचित तरीके से निपटारे और छात्राओं के लिए कोई शिकायत निवारण तंत्र न बनाने को लेकर आरोप लगे थे. इसके बाद हंगलू ने अपना इस्तीफा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को भेज दिया.

Advertisement

हंगलू पर ये हैं आरोप:

- गैर-कानूनी नियुक्तियां करना जैसे ओएसडी और स्पोर्ट्स ट्रेनर. जबकि ये पद है ही नहीं.

- वित्तीय अनियमितताएं जिनमें अपनी सुरक्षा पर 10 लाख का मासिक खर्च और वीसी के घर की मरम्मत के लिए 70 लाख खर्च करना.

- शैक्षिक अनियमितताएं जैसे यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च प्रोगाम्स के लिए प्रवेश परीक्षा में अनियमितता.

- कैंपस में खराब माहौल जैसे असुरक्षा की भावना.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement