बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पहली बार फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म सूर्यवंशी के लिए यो दोनों साथ आए हैं. रोहित शेट्टी को इंडस्ट्री में कॉप फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. सिंघम में अजय देवगन और सिंबा में रणवीर सिंह के बाद अब वे सूर्यवंशी फिल्म के जरिए अक्षय कुमार को कॉप के रोल में दिखाने जा रहे हैं. हाल ही में फिल्म की शूटिंग दोनों कलाकारों ने खास अंदाज में खत्म की है.
अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है. वे इसे फिल्म की शूटिंग का लास्ट सीन बता रहे हैं. तस्वीर में रोहित शेट्टी और अक्षय हेलीकॉप्टर के नीचे आराम से बैठे नजर आ रहे हैं. अक्षय ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- आखरी दिन, आखरी शूट, आखरी स्टंट. रोहित शेट्टी के कॉप युनिवर्स का हिस्सा बनकर अच्छा लगा. मैं इस बात को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं कि आप लोग ये फिल्म थियेटर में जाकर देखें. हमें उम्मीद है कि ये फिल्म आपको चकित कर देगी.
सिर्फ अक्षय ही नहीं बल्कि फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- अक्षय कुमार ने आज फिल्म सूर्यवंशी का आखरी शूट किया. ये मुझे 9 साल पीछे लेकर जाता है जब साल 2010 में गोलमाल 3 बड़ा हिट साबित हुई थी. उस दौरान ही मैंने अजय देवगन से ये कहा था कि मैं कॉप पर एक्शन फिल्म बनाने जा रहा हूं. मैंने उसके बाद सिंघम बनाई थी.
उस समय मैंने इस बात का अंदाजा ही नहीं लगाया था कि सिंघम के साथ के इस सफर में सिंबा के रूप में रणवीर सिंह और सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार जैसे कैरेक्टर निकल कर आएंगे और ये देश का पहला सिनेमैटिक कॉप युनिवर्स बन जाएगा. अब अक्षय के साथ इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद मैंने उनसे कहा कि वे गोलमाल 5 बनाने के बारे में सोच रहे हैं. अब इसे लॉजिक कहिए या मैजिक. मुझे नहीं पता. बस इतना पता है कि डेस्टिनी के पास सभी के लिए प्लान होता है तो ज्यादा सोचो मत, बस काम करते रहो.
कटरीना कैफ संग दिखेगी अक्षय कुमार की जोड़ी
फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. दोनों की जोड़ी भी काफी समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी स्पेशल एपियरेंस होगा. सूर्यवंशी 27 मार्च, 2020 को रिलीज की जाएगी.
aajtak.in