अखिलेश का दावा- विकास दुबे किसी और गाड़ी में सवार था, दुर्घटना किसी और गाड़ी की हुई

एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि विकास ने आत्मसमर्पण किया था. शुक्रवार सुबह वह जिस गाड़ी में सवार हुआ था वो चल रही थी, दूसरी गाड़ी पलटी थी. चलती हुई गाड़ी से विकास दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में सवार कैसे हुआ?

Advertisement
अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर खड़े किए सवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

  • सरकार को बचाने के लिए किया गया एनकाउंटर
  • विकास जिंदा रहता तो खुल सकते थे कई राज

कुख्यात अपराधी और कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया. हालांकि इस एनकाउंटर को लेकर कई सारे सवाल भी उठाए जा रहे हैं.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह एनकाउंटर सरकार को बचाने के लिए किया गया है. एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि विकास ने आत्मसमर्पण किया था. शुक्रवार सुबह वह जिस गाड़ी में सवार हुआ था वो चल रही थी, दूसरी गाड़ी पलटी थी. चलती हुई गाड़ी से विकास दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में सवार कैसे हुआ?

Advertisement

अखिलेश यादव ने इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई से बात करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि सुबह कार पलटने की जनाकारी मिली. उसके बाद अपराधी भागने की कोशिश करता है और फिर पुलिस की गोलीबारी में मारा जाता है. मेरा कहना है कि जिस अपराधी का एनकाउंटर हुआ है उसका बीजेपी से सीधे-सीधे संबंध थे. अभी तक विकास ने जो भी अपराध किए हैं उसमें बीजेपी के नेताओं का भी सहयोग था.

Vikas Dubey encounter: मारा गया गैंगस्टर, UP एसटीएफ ने कानपुर में किया ढेर

अखिलेश ने आगे कहा कि जितने लोगों का एनकाउंटर हुआ है पुलिस उसके मोबाइल की सीडीआर जारी करे. सरकार मालूम करे कि विकास दुबे को कौन जानकारी दे रहा था. इन गंभीर मुद्दों को लेकर पर्दा क्यों नहीं उठाया जा रहा है. विकास दुबे की हत्या या एनकाउंटर इसलिए किया गया है क्योंकि इसके सीने में कई राज दफन थे. राज से अगर पर्दा उठ जाता तो बीजेपी आज सवालों के जवाब नहीं दे पाती. ये कार पलटी नहीं है. मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार पलटने से बचाया है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि गुरुवार को मंदिर से जो तस्वीरें सामने आई उससे लगता है कि विकास ने आत्मसमर्पण किया था. सरेंडर का कारण कुछ भी हो सकता है. सरकार के पास समय है वो जानकारी इकट्ठा करे कि किन किन लोगों ने विकास को भगाने में मदद की. वो मंदिर कैसे पहुंचा. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भी कानपुर के बीजेपी प्रभारी रहे हैं.

बीच सड़क पर गाड़ी पलटी, हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था विकास दुबे

अखिलेश ने कहा कि कोई तो है जो विकास दुबे को बचा रहा था. इसलिए मैं कहता हूं कि सरकार सीडीआर रिपोर्ट सार्वजनिक करे. हमारी पार्टी का भी मानना है कि इस मामले में न्यायिक जांच बिठाई जाए. अगर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जांच हुई तो कई बड़े राज सामने आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement