आयरलैंड: आग लगे विमान की अचानक लैंडिंग, 193 यात्री सुरक्षित

एयरोमैक्सिको ड्रीमलाइनर के एक यात्री विमान को आयरलैंड के शान्नोन हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. आपातकालीन लैंडिग विमान में आग लगने के बाद की गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

एयरोमैक्सिको ड्रीमलाइनर के एक यात्री विमान को आयरलैंड के शान्नोन हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. आपातकालीन लैंडिग विमान में आग लगने के बाद की गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

डेली मेल के मुताबिक, उड़ान संख्या एएम3 मैक्सिको सिटी से पेरिस की ओर जा रही थी, तभी सोमवार को अपराह्न दो बजे के करीब आयरलैंड के तट के पास विमान के आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा हुई. माना जाता है कि विमान के चालक ने पहले ही आपात प्रक्रिया वाहनों को रनवे के समीप तैनात करने के लिए रेडियो फोन पर संदेश भेज दिया था.

Advertisement

उड़ानों पर निगरानी रखने वाले ट्विटर अकाउंट AirLive.net ने लिखा कि विमान ने नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों को सूचित किया था कि विमान के सामान रखने वाले हिस्से में आग लग गई है. शान्नोन हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा, 'मैक्सिको सिटी से पेरिस जा रहे एयरमैक्सिको के विमान पर 193 यात्री सवार थे.'

उन्होंने कहा, 'विमान चालक ने शान्नोन के लिए विमान लौटाने की अनुमति मांगी थी, जहां पर विमान को दोपहर 2.50 बजे सुरक्षित लैंड कराया गया.' उन्होंने कहा, 'विमान के यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया और अब उसकी जांच की जा रही है.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement