महाराष्ट्रः चुनाव आयोग पर आरोप लगाने वाले शख्स को मिली धमकी

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव में बीजेपी के आईटी सेल के नेता को सोशल मीडिया प्रचार का ठेका देने का मामला उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले को धमकी मिली है.

Advertisement
चुनाव आयोग चुनाव आयोग

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

  • आरएसएस के लोगों पर लगाया धमकी देने का आरोप
  • चुनाव में बीजेपी नेता को ठेका देने लगाया था आरोप

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग द्वारा बीजेपी के आईटी सेल के नेता को सोशल मीडिया प्रचार का ठेका देने का मामला उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता साकेत गोखले को धमकी मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें धमकी मिल रही है. शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया और कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से उन्हें धमकी मिल रही है.

Advertisement

साकेत ने ट्वीट किया, 'आरएसएस के कार्यकर्ता मेरे घर के बाहर जयश्री राम के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने मेरी मां को धमकी दी है.' साकेत गोखले पूर्व पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता हैं.

सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश

इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने फौरन संज्ञान लिया. अनिल देशमुख ने ट्वीट किया, 'हम इस पर बहुत गंभीर संज्ञान ले रहे हैं और इस मुद्दे पर तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. हम तुरंत आपको सुरक्षा मुहैया कराएंगे. ठाणे पुलिस को उसी के अनुसार निर्देश दिया गया है.'

चुनाव आयोग पर आरोप, महाराष्ट्र चुनाव में BJP आईटी सेल को सौंपी सोशल मीडिया की जिम्मेदारी

असल में, गोखले ने सोशल मीडिया का ठेका बीजेपी नेता को देने का आरोप लगाया था. उन्होंने आयोग पर आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की देखरेख करने का जिम्मा भारतीय जनता पार्टी के नेता और आईटी सेल को दिया गया था.

Advertisement
साकेत गोखले ने कहा था कि महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कुछ विज्ञापनों पर नजर डालने के दौरान ध्यान गया कि पता में मुंबई के विले पार्ले के एक कार्यालय का पता लिखा हुआ है.

साकेत गोखले ने ट्वीट किया, 'पता 202 प्रेसमैन हाउस, विले पार्ले, मुंबई था. मैंने यह पता लगाया. यह साइनपोस्ट इंडिया नामक एक विज्ञापन कंपनी का निकला, जो देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार के तहत एक सरकार द्वारा संचालित एजेंसी थी.' साकेत ने कहा, '202 प्रेसमैन हाउस का पता सोशल सेंट्रल नामक एक डिजिटल एजेंसी द्वारा भी इस्तेमाल किया गया था. यह एजेंसी देवांग दवे के पास है, जो बीजेपी की युवा विंग भाजयुमो की आईटी और सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक हैं.'

टूथपिक से वोटिंग, PPE किट में एजेंट, ऐसे हो सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव

बता दें कि चुनाव आयोग पर आरोप लगा था महाराष्ट्र में राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान आयोग के सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म्स देखने की जिम्मेदारी बीजेपी के नेता और आईटी सेल को दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement