अरविंद केजरीवाल की अपील- दिल्ली से न जाएं लोग, खाने-पीने का पूरा इंतजाम

देश के विभिन्न हिस्सों से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और अन्य गरीब लोगों का पलायन जारी है. सबसे ज्यादा पलायन राजधानी दिल्ली से हो रहा है. हर दिन हजारों की संख्या में लोग वाहन की तलाश में राजधानी से सटे विभिन्न बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली से अपने घरों को लौटते लोग (फोटो-पीटीआई) दिल्ली से अपने घरों को लौटते लोग (फोटो-पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

  • आम आदमी पार्टी ने इसके लिए एक मैप भी जारी किया
  • इसमें बताया गया है कि किन सेंटर पर मदद दी जा रही है

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने आम लोगों से उन लोगों की मदद करने की अपील की है, जो लॉकडाउन के कारण जहां तहां फंसे हैं और उनके पास खाने-पीने के सामान की कमी है. आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट में लिखा है कि वैसे लोगों की मदद करें जो भूखे हैं और खाने की सामग्री नहीं खरीद सकते. आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा है कि दिल्ली सरकार ऐसे लोगों की मदद में आगे आई है जो लोग जरूरतमंद हैं. पार्टी ने अपील की है कि इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि मुश्किल में फंसे लोगों की मदद हो सके.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने इसके लिए एक मैप भी जारी किया है, जहां जरूरतमंदों के लिए सेवा के सेंटर चलाए जा रहे हैं. इसे https://tinyurl.com/yx6bx68u पर देखा जा सकता है. पार्टी ने लोगों की मदद में टि्वटर पर एक ऑनलाइन अभियान चलाया है जिसका नाम है #DelhiHungerReliefCentres location. इन सेंटर्स पर लंच का समय 12-3 है जबकि डिनर 6-9 बजे तक दिया जा रहा है. लोगों के लिए यह सेवा प्रतिदिन जारी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से बाहर जा रहे लोगों से एक अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कुछ लोग अपने गांव जाने के लिए बेताब हैं. प्रधानमंत्री ने सबसे अपील की है कि आप अपने गांव न जाएं, जहां हैं वहीं रहें. क्योंकि इतनी भीड़ में आपको भी कोरोना होने का डर है. फिर आपके माध्यम से कोरोना आपके गांव और परिवार तक पहुंच सकता है. देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच जाएगा. उसके बाद देश को इस महामारी से बचाना मुश्किल होगा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि दिल्ली सरकार ने आपके रहने-खाने का पूरा इंतजाम किया हुआ है. अभी देश हित में है कि आप अपने गांव न जाएं.

Advertisement

दूसरी ओर दिल्ली से अपने घर को निकले लोगों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. हजारों की तादाद में लोग दिल्ली से सटे आनंद विहार आईएसबीटी पहुंच रहे हैं. कल दिन भर यह सिलसिला चलता रहा जिससे यूपी और दिल्ली की सरकारें दबाव में आ गईं. अगर लोग सड़कों पर ऐसे ही उतरते रहे तो लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं रह जाएगा और संक्रमण के और फैलने की आशंका बढ़ जाएगी. शनिवार को यूपी सरकार ने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राजधानी दिल्ली छोड़कर मजबूरन पैदल अपने घर जाने वाले लोगों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है.

सरकार ने उत्तर प्रदेश-दिल्ली बॉर्डर के पास 200 बसों की व्यवस्था की है. ये बसें गाजियाबाद और नोएडा बॉर्डर पर लगाई गई हैं, जिनकी सेवा हर दो घंटे में मिलेगी. संपूर्ण देश में शनिवार को लॉकडाउन का चौथा दिन था. देश के विभिन्न हिस्सों से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और अन्य गरीब लोगों का पलायन जारी है. सबसे ज्यादा पलायन राजधानी दिल्ली से हो रहा है. हर दिन हजारों की संख्या में लोग वाहन की तलाश में राजधानी से सटे विभिन्न बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. इसी तरह का नजारा शनिवार को भी देखने को मिला. गाजीपुर बॉर्डर पर अपने गंतव्य को जाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखने को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement