दिल्ली सीरियल धमाकों का आरोपी गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने 2008 में दिल्ली में हुए ब्लास्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सलमान है. सलमान को एटीएस ने सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2010,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

यूपी एटीएस ने 2008 में दिल्ली में हुए ब्लास्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सलमान है. सलमान को एटीएस ने सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया है. सलमान पर आरोप है कि उसने सितंबर 2008 में दिल्ली में हुए सीरियल धमाकों में शामिल था.

सलमान को इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी बताया गया है. सलमान उर्फ छोटू आजमगढ़ का निवासी है. और वह सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था.

Advertisement

राजधानी दिल्‍ली में सितंबर 2008 में पांच सीरियल धमाके हुए थे. करोल बाग में एक, कनॉट प्‍लेस में दो और ग्रेटर कैलाश में दो ब्लास्ट हुआ था. इन धमाकों के बाद कई गिरफ्तारियां हुईं और लोगों से पूछताछ की गई.

धमाकों की जांच कर रहे जांचकर्ताओं का मानना है कि इन धमाकों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्‍तेमाल किया गया. इन धमाकों की जिम्‍मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ले ली थी.

दिल्‍ली में इससे पहले 29 अक्टूबर, 2005 को धनतेरस के दिन सरोजनी नगर और पहाड़गंज सीरियल में सीरियल धमाके हुए थे, जिनमे 51 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement