AICTE CMAT 2015 : दो स्टूडेंट्स को 100 पर्सेंटाइल

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने CMAT परक्षा का ऑल इडिया मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के नाम, रैंक और स्कोर के साथ जारी किया गया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने CMAT परिक्षा का ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम, रैंक और स्कोर कार्ड की भी जानकारी है.

दो उम्मीदवारों पवन खन्ना और के सुनिल कुमार को 100 में से 100 पर्सेंटाइल हासिल हए हैं जबकि छह उम्मीदवारों का मार्क्स 99.99 पर्सेंटाइल हैं.

रिजल्ट से संबंधित सारी जानकारियां वेबसाइट पर डाल दी गई हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. उम्मीदवार चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट आउट भी 25 मार्च से लेकर 25 अप्रैल तक पा सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी से 22 फरवरी तक दो सेशन में किया गया था.

Advertisement

AICTE ने राज्य सरकारों को भी मेरिट लिस्ट भेजा है ताकि राज्य सरकार अपने स्टूडेंट्स को सेंट्रल काउंसिल के लिए अलर्ट कर दें. उम्मीदवार इस रिजल्ट के सहारे AICTE से मंजूरी मिले मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन ले सकते हैं.

इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement