हैदराबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से महज 7 कदम दूर है. अभी एक पूरे दिन का खेल बचा है और बांग्लादेश को जीत के लिए अब भी 356 रन की दरकार है. जानकारों की राय में कोई करिश्मा ही बांग्लादेशी टीम को जीत दिला सकता है. लिहाजा पूरी उम्मीद है कि कोहली की कप्तानी में इस बार जीत का सिक्सर लगकर रहेगा.