आप सोच रहे होंगे कि अगर इंग्लैंड के ये सितारे कमाल पर कमाल कर रहे हैं तो करें, हमें इससे क्या. कांप तो कंगारुओं का खेमा रहा होगा जिनकी टीम फिलहाल 0-2 से पिछड़ी हुई है. लेकिन अंग्रेजों की ये आफत आखिरकार बढ़ाएगी टीम इंडिया की मुश्किलें.