क्रिकेटर रविंद्र जडेजा रविवार को राजकोट की रीवाबा सोलंकी के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने सीजंस होटल सात फेरे लिए और रीवाबा कुछ ही देर में विदा होंगी. शादी के जश्न के दौरान फायरिंग भी हुई.