न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया 29 फरवरी से दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेग्ली ओवल मैदान में खेलेगी. इस टेस्ट में विराट सेना के सामने सबसे बड़ी चुनौती है वापसी करने की . दो टेस्ट की सीरीज में भारत 1-0 से पीछे है और इस टेस्ट का ड्रॉ होना का मतलब भी भारत की सीरीज में हार होगी. भारत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के गेंदबाज गेंदबाज इशांत शर्मा एड़ी की चोट के चलते क्राइस्टचर्च टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं भारत के लिए अच्छी बात यह है कि पृथ्वी शॉ फिट हैं . बताया जा रहा है कि भारत के बल्लेबाजी क्रम को खासतौर पर कड़ी अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा. कीवी तेज गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंदों के अपने मारक अस्त्र का खुलेआम इस्तेमाल करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट.