भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले दौरे पर श्रीलंका के कोलंबो पहुंच गई है, जहां दो दिन बाद तीन देशों का 20-20 का महासंग्राम शुरू होना है. 6 मार्च को भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से होगा. इस टूर्नामेंट में तीसरी टीम बांग्लादेश है. टीम इंडिया की तरफ से कई सितारे इसमें दिखाई नहीं देंगे क्योंकि विराट कोहली, एमएस धोनी और भुवनेश्वर जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, लेकिन कई युवाओं के सामने मौके भुनाने का शानदार मौका होगा.