आज का दिन भारतीय खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास है. पीवी सिंधु ने आज इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन में खिताबी जीत दर्ज की है. फाइनल मुकाबले में सिंधु ने अपनी प्रबल प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलिना मारिन को 21-19, 21-16 से शिकस्त दी. मारिन ने ही सिंधु को रियो ओलिंपिक के फाइनल में हराया था.
साल 2011 में आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. इसी दिन को याद करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने अपनी यादें साझा कीं.