Tokyo Olympic : कौन हैं इदित्री गोयल, जिन्होंने डिजाइन किए भारतीय एथलीट्स के कपड़े और किट

इदित्री ने मिरांडा हाउस से स्नातक किया है. इसके बाद वे पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए पेरिस चली गईं. यहां उन्होंने मारांगोनी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर भारतीय दल के लिए कपड़े तैयार किए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने भारत की विविध संस्कृति और सौंदर्य शास्त्र को भी ध्यान में रखा.

Advertisement
इदित्री गोयल (फोटो- इंडिया टुडे) इदित्री गोयल (फोटो- इंडिया टुडे)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • इदित्री ने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर डिजाइन की किट
  • इदित्री ने मिरांडा हाउस से स्नातक किया, बाद में पेरिस से पढ़ाई की

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आगाज हो चुका है. ओलंपिक ही खेलों का अकेला ऐसा आयोजन हैं, जहां 125 साल से पूरी दुनियाभर के एथलीट एक साथ हिस्सा लेते आ रहे हैं. जापान के नेशनल स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह हुआ. इस दौरान 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम और हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह ने भारतीय दल का नेतृत्व किया. यह देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. 

Advertisement

जापान के सम्राट नारूहितो ने आधिकारिक तौर पर ओलंपिक का उद्घाटन किया. जापान की स्टार टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने ओलंपिक मशाल जलाई. 

सभी की नजरें थीं भारतीय एथलीटों के परिधानों पर  

भारतीय दल जैसे ही परेड में शामिल हुआ, सभी की निगाहें उनके परिधानों पर टिक गईं. इन्हें फैशन डिजाइनर इदित्री गोयल ने ओलंपिक दल के लिए डिजाइन किया है. इंडिया टुडे ने इदित्री से खास बातचीत की और उनसे एथलीटों की ड्रेस और किट बनाने के बारे में जानकारी ली. 
 
भारत की विविध संस्कृति का भी रखा ख्याल

इदित्री ने मिरांडा हाउस से स्नातक किया है. इसके बाद वे पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए पेरिस चली गईं, यहां उन्होंने मारांगोनी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई की. उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर भारतीय दल के लिए कपड़े तैयार किए. हालांकि, इस दौरान उन्होंने भारत की विविध संस्कृति और सौंदर्य शास्त्र को भी ध्यान में रखा. 

Advertisement

इदित्री के मुताबिक, जब उन्हें पता चला था कि भारतीय ओलंपिक संघ डिजाइनरों की तलाश कर रहा है. उन्होंने इसके लिए आवेदन करना और डिजाइन भेजना शुरू कर दिया था. एसोसिएशन ने इसके लिए कुछ गाइडलाइन्स तय की थीं, जिनके मुताबिक ही डिजाइनरों को कपड़े डिजाइन करने के लिए कहा गया था. 

लंबी प्रक्रिया के बाद तय हुई डिजाइन

इंडिया टुडे से बातचीत में इदित्री ने बताया कि कपड़ों के डिजाइन फाइनल होने से पहले ये लंबी प्रक्रिया थी. पहले मैंने भारतीय ओलंपिक संघ को डिजाइन भेजे. विचार विमर्श के बाद हमने अंतिम डिजाइन तय किया. 

उन्होंने बताया कि कपड़े काफी हल्के और आधुनिक हैं. यह हमारे 'गो गेटर यानी जाओ और प्राप्त करो' के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते हैं. कपड़ों और किटों पर तिरंगा भारतीय ओलंपिक टीम की ऊर्जा और गौरव की भावना को व्यक्त करने के लिए शामिल किया गया. 

महामारी के चलते हुई देरी

महामारी की वजह से कई दौर की बातचीत के बाद डिजाइन और कलर पर अंतिम मुहर लग पाई. इनमें से कई मीटिंग तो वर्चुअली हुईं. आधिकारिक किट के डिजाइन भारतीय ओलंपिक संघ और इदित्री ने तैयार किए हैं. परेड में भारतीय दल 205 में से 21वें नंबर पर शामिल हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement