Wimbledon: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दर्शक की ओर थूका... भरना पड़ा भारी जुर्माना

निक किर्गियोस ने विम्बलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम में पहले दौर की जीत के दौरान खेल भावना के विपरीत आचरण किया. उन पर 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. किर्गियोस ने स्वीकार किया कि उन्होंने परेशान कर रहे दर्शक की ओर थूका था.

Advertisement
Nick Kyrgios (Getty) Nick Kyrgios (Getty)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • निक किर्गियोस ने खेल भावना के विपरीत आचरण किया
  • उन्होंने परेशान कर रहे दर्शक की ओर थूका था

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस पर विम्बलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम में पहले दौर की जीत के दौरान खेल भावना के विपरीत आचरण किया. इसके लिए उन पर 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रु.) का जुर्माना लगाया गया.

यह टूर्नामेंट में अभी तक घोषित किया गया सबसे बड़ा जुर्माना है. किर्गियोस ने इस पहले दौर के मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया था कि उन्होंने परेशान कर रहे दर्शक की ओर थूका था. गुरुवार को ऑल इंग्लैंड क्लब ने मैच के दौरान लगे जुर्माने की राशि की घोषणा की.

Advertisement

किर्गियोस के बाद एलेक्जेंडर रिट्सचार्ड पर 5,000 डॉलर का जुर्माना लगा गया, जो क्वालिफाइंग में पहले दौर के मैच के दौरान उनके खेल भावना के खिलाफ आचरण के लिए लगा था.

सात अन्य खिलाड़ियों पर तीन-तीन हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया, जो खेल भावना के विपरीत आचरण या फिर अश्लील शब्द कहने के लिए लगाया गया.

कुल पांच महिला खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया जा चुका है. इनमें सबसे बड़ी राशि का जुर्माना दारिया साविले पर पहले दौर में 4,000 डॉलर लगा था जो रैकेट या उपकरण पटकने से संबंधित था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement