टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी टीम का शानदार सफर जारी है. मंगलवार को अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में बाबर आजम की टीम ने नामीबिया को 45 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई.
अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तानी फैंस में एक जबर्दस्त उत्साह है. पाक फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम 2009 की तरह इस बार चैम्पियन बन कर लौटेगी. हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टीम के खिलाड़ियों ने अपने जर्सी नंबर को लेकर दिलचस्प कहानियां शेयर की हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने खुलासा किया कि उन्हें शुरू में 33 और 56 में से एक को चुनने का विकल्प दिया गया था. लेकिन उन्होंने 56 को चुनने का फैसला किया.
बाबर ने कहा, 'सब जानते हैं कि मेरा शर्ट नंबर 56 है. इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है. शुरुआत में उन्होंने मुझे 33 और 56 में से एक को चुनने का विकल्प दिया. मैंने 56 को चुना और मैंने तब से इसे जारी रखा है. शुरू में मेरे लिए शर्ट नंबर मायने नहीं रखता था, लेकिन अब यह मेरे सफर का हिस्सा बन गया है. मैं संख्या को अहमियत देने की पूरी कोशिश करता हूं और मुझे वास्तव में इस पर गर्व है.'
बाबर आजम के ओपनिंग पार्टनर मोहम्मद रिजवान ने अपने शर्ट नंबर '16' के पीछे का दिलचस्प किस्सा सुनाया. मोहम्मद रिजवान ने कहा, 'मेरा शर्ट नंबर 16 है. मैंने जब पहली बार हार्डबॉल क्रिकेट खेला, तो पहली पारी में 16 रन बनाए थे. इसके अलावा 6 अंक मेरी पत्नी, बच्चों और खुद की जन्मतिथि में आता है.'
तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने खुलासा किया कि उन्हें शुरू में 40 नंबर की शर्ट दी गई थी. लेकिन अपने बचपन के रोल मॉडल शाहिद आफरीदी की नंबर 10 शर्ट पहनना उनका हमेशा से सपना था. इस टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन दस नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे हैं.
शाहीन आफरीदी ने कहा, 'शुरुआत में मेरा शर्ट नंबर 40 था और इसके पीछे शाहीन लिखा था. लेकिन मैं चाहता था कि मेरी शर्ट के पीछे शाहिद आफरीदी का नंबर लिखा हो क्योंकि मैंने उनकी वजह से खेल देखना शुरू किया था. साल 2018 में मैंने पीसीबी से 'लाला' का शर्ट नंबर देने का अनुरोध किया था. लेकिन वह उस समय भी खेल रहे थे.'
उधर, बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमां ने बताया कि पाकिस्तान की नौसेना के साथ संबंध होने के कारण उन्होंने 39 नंबर चुना. जमां ने कहा कि जब वह नेवी में थे तो उनका कमरे का नंबर 39 था, इसलिए इस नंबर से उनका गहरा नाता है.
लेग स्पिनर शादाब खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी शर्ट का नंबर 29 से बदलकर 7 कर लिया क्योंकि वह हमेशा से नंबर सात को पसंद करते थे.
जहां तक अनुभवी शोएब मलिक का सवाल है तो मध्य क्रम के इस बल्लेबाज को साल 1999 में पदार्पण करने पर 18 नंबर आवंटित किया गया था. हालांकि उन्होंने अपने करियर के दौरान इसे किसी दूसरे नंबर से बदल लिया था. लेकिन हाल ही में वह अपने पुराने शर्ट नंबर 18 पर वापस आ गए.
aajtak.in