2004 एथेंस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को रविवार को विजय गोयल की जगह नया खेल मंत्री नियुक्त किया गया. गोयल को संसदीय मामलों का राज्य मंत्री बनाया गया. राठौड़ अब तक सूचना प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए बड़े कैबिनेट विस्तार में राठौड़ ने गोयल की जगह ली. कर्नल राठौड़ ने 1990 के दशक के मध्य में शूटिंग रेंज में कदम रखा था, इसके बाद वह ओलंपिक खेलों में भारत के पहले व्यक्तिगत रजत पदकधारी बने थे.
2004 एथेंस ओलंपिक में पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में वह दूसरे स्थान पर रहे थे. ओलंपिक में इतिहास रचने से एक साल पहले उन्होंने सिडनी में 2003 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था.
एथेंस खेलों से पहले राठौड़ को सेना की मार्कमैनशिप यूनिट के साथ दो साल के लिए दिल्ली तैनात किया गया था जिससे उन्हें शहर की तुगलकाबाद शूटिंग रेंज में अभ्यास करने में मदद मिली. राठौड़ ने फ्रैक्चर और प्रोलेप्स्ड डिस्क से उबरकर ओलंपिक पदक जीता था.
विश्व मोहन मिश्र