ISSF World Cup: सौरभ चौधरी ने मनु के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया

Star pairing of Manu Bhaker-Saurabh Chaudhary win GOLD medal in 10m Air Pistol Mixed Team Event. कर्णी सिंह रेंज पर 16 साल के शूटर सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में मनु भाकेर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

Advertisement
Star pairing of Manu Bhaker and Saurabh Chaudhary Star pairing of Manu Bhaker and Saurabh Chaudhary

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकेर की जोड़ी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के खाते में यह तीसरा गोल्ड मेडल रहा. पहली बार वर्ल्ड कप में उतरे सौरभ ने दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत ने प्रतियोगिता का समापन हंगरी के साथ संयुक्त रूप (3 गोल्ड मेडल) से शीर्ष पर रहकर किया.

Advertisement

कर्णी सिंह रेंज पर इससे पहले रविवार को 16 साल के मेरठी शूटर सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था. खास बात यह रही कि सौरभ ने टोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया. अपूर्वी चंदेला ने भी इसी विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. चंदेला और अंजुम मौदगिल ने पिछले साल कोरिया में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहले दो ओलंपिक कोटा दिलाए थे.

बुधवार को सौरभ और मनु की जोड़ी क्वालिफिकेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबरी के स्कोर (778 ) के साथ शीर्ष पर रही. फाइनल में 483.4 अंकों के साथ सौरभ और मनु टॉप पर रहे और स्वर्ण पर कब्जा किया. चीनी प्रतिद्वंद्वी 477.7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कोरियाई जोड़ी (418.8 अंक) ने कांस्य पदक जीता.

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु के लिए यह बड़ी सफलता रही, क्योंकि वह 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए वह क्वालिफाई भी नहीं कर पाई थीं. साथ ही 17 वर्षीय मनु को 25 मीटर पिस्टल फाइनल में निराशा हाथ लगी थी.

शूटर सौरभ FACTS

-विश्व कप में दो स्वर्ण पदक विजेता (10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा)

-एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता

-यूथ ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता

-जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप और जूनियर वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक विजेता

-सीनियर और जूनियर दोनों 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में विश्व रिकॉर्ड

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement