प्रो-कबड्डी ने नेवी के इस हवलदार को करोड़पति बनने के करीब पहुंचाया

मंजीत छिल्लर को पछाड़ कर नितिन सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए. यूपी फ्रेंचाइजी ने नितिन पर 93 लाख रु. लगा दिए.

Advertisement
नितिन तोमर नितिन तोमर

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

प्रो-कबड्डी लीग के 5वें संस्करण में नीलामी के शुरुआती दौर में मंजीत छिल्लर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रु. में खरीदा. लेकिन नीलामी के आखिरी चरण में, जब रेडरों की बोली लगनी शुरू हुई, तो नितिन तोमर ने सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले. मंजीत को पछाड़ कर नितिन सबसे मंहगे खिलाड़ी बन गए. यूपी फ्रेंचाइजी ने नितिन पर 93 लाख रु. लगा दिए. बाद में रोहित कुमार ने भी मंजीत को पछाड़ा. बेंगलुरु बुल्स ने उन्हें 81 लाख रु. में खरीद लिया.

Advertisement

ऐसे बढ़ा प्रो-कबड्डी का 'रुतबा'

-प्रो-कबड्डी के पहले सीजन (2014) में राकेश कुमार को पटना पाइरेट्स ने सबसे ज्यादा 12 लाख रुपए में खरीदा था.

-प्रो-कबड्डी के बढ़ते दबदबा के बीच 2016 में मोहित छिल्लर सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें बेंगलुरु बुल्स ने 53 लाख रु. खरीदा.

-और अब नितिन तोमर प्रो-कबड्डी में 'बेशकीमती' साबित हुए.टूर्नामेंट में के इतिहास में उन पर सर्वाधिक बोली लगी. उत्तर प्रदेश की टीम ने उनपर 93 लाख रु. लगाए.

कौन हैं नितिन तोमर..?

-ये वही नितिन तोमर हैं, जो कबड्डी वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम में शामिल रहे. 2016 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ईरान को 38-29 से मात देकर लगातार तीसरी बार खिताब हासिल किया था.

-22 साल के नितिन तोमर नेवी में हवलदार पद पर कार्यरत हैं.  वे यूपी के मलकपुर ( बड़ौत, बागपत) के रहने वाले हैं.

Advertisement

ऐसे बढ़ा नितिन का सफर

-2010 में छत्तीसगढ़ में आयोजित जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

-2011 में भोपाल में सीनियर स्कूल नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक

-2012 में भारतीय नेवी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत उनकी बहाली

-2014 में तमिलनाडु में नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड

-2015 में प्रो-कबड्डी लीग सीजन-3 में बंगाल वॉरियर्स की ओर से खेले

-2016 में बेंगलुरु में नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में कांस्य पदक

-2016 में प्रो कबड्डी लीग सीजन-3 में पुणेरी पलटन टीम में रहे

प्रो-कबड्डी के सीजन-5 (2017) के सबसे महंगे खिलाड़ी

1.नितिन तोमर, यूपी फ्रेंचाइजी, 93 लाख रु.

2.रोहित कुमार, बेंगलुरु बुल्स, 81 लाख

3. मंजीत छिल्लर, जयपुर पिंक पैंथर्स, 75.5 लाख

4. के. सेल्वामणि, जयपुर पिंक पैंथर्स, 73 लाख

5. सुरजीत सिंह, बंगाल वॉरियर्स, 73 लाख

प्रो-कबड्डी के सीजन-4 (2016) के सबसे महंगे खिलाड़ी

1.मोहित छिल्लर, बेंगलुरू बुल्स, 53 लाख रु.

2.संदीप नरवाल, तेलूगु टाइटंस, 45.5 लाख

3. जीवा कुमार, यू मुंबा, 40 लाख

4. फैजल अत्राचली, पटना पाइरेय्स, 38 लाख

5. जसमेर सिंह गूलिया, तेलूगु टाइटंस, 35.5 लाख

आंकड़ों में नितिन तोमर

22 मैच, 115- टोटल प्वाइंट, 110- रेड प्वाइंट, 5- डिफेंस प्वाइंट, रेड-272 (सक्सेसफुल-98), टैकल 19 (सक्सेसफुल-4)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement