India vs Australia Pink Ball Test Match Live Streaming: कब और कहां देखें पहला टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत डे-नाइट मैच से होगी. गुलाबी गेंद से यह टेस्ट मैच एडिलेड में गुरुवार से खेला जाएगा. भारत का विदेशी धरती पर पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा.

Advertisement
India vs Australia Pink Ball Test Match Live Streaming India vs Australia Pink Ball Test Match Live Streaming

aajtak.in

  • एडिलेड,
  • 17 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज
  • एडिलेड ओवल में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट मैच
  • विदेशी धरती पर टीम इंडिया का पहला डे-नाइट टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत डे-नाइट मैच से होगी. गुलाबी गेंद से यह टेस्ट मैच एडिलेड में गुरुवार से खेला जाएगा. भारत का विदेशी धरती पर पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. इससे पहले उसने कोलकाता में दिन-रात का टेस्ट खेला था.

डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया सबसे अनुभवी टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने गुलाबी गेंद से अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से चार एडिलेड ओवल में ही खेले हैं. वहीं, भारत ने अब तक डे-नाइट प्रारूप में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है. भारत ने यह मैच पिछले साल नवंबर में ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. भारत का यह पहला डे-नाइट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच के चार साल बाद आया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें - डे-नाइट टेस्ट का स्टार ये बॉलर, गुलाबी गेंद से किए सबसे ज्यादा शिकार

मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ पारी का आगाज करेंगे. पृथ्वी हालांकि दोनों अभ्यास मैचों में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. 4 पारियों में सिर्फ 62 रन ही बना पाए. वह साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में भी रन नहीं कर पाए थे और सिर्फ एक फिफ्टी लगाई थी.

देखें: आजतक LIVE TV 

विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा चुने गए हैं. उनका अनुभव युवा ऋषभ पंत पर भारी पड़ा. भारत का बल्लेबाजी क्रम- तीन, चार, पांच लगभग तय माना जा सकता है. क्रमश: पुजारा, कोहली और रहाणे उतरेंगे. इसका बाद हनुमा विहारी छठे स्थान पर योगदान देंगे.

मैच से जुड़ी जानकारी-

IND vs AUS : पहला टेस्ट मैच कब शुरू होगा?

यह मैच गुरुवार (17 दिसंबर) से खेला जाएगा.

Advertisement

IND vs AUS : पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जो दिन-रात का होगा.

IND vs AUS : पहला टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. टॉस 9.00 बजे किया जाएगा.

IND vs AUS : पहला टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

यह मैच Sony Pictures Sports Network (Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 3) पर देखा जा सकता है.

IND vs AUS : पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://www.aajtak.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पेटिंसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement