हॉकी: न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर भारत ने जीता ओलंपिक टेस्ट इवेंट

भारत के लिए इस मैच में हरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांता शर्मा, गुरसाहिबजीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए.

Advertisement
फोटो- @TheHockeyIndia फोटो- @TheHockeyIndia

aajtak.in

  • टोक्यो,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो में बुधवार को ओलंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी. भारत के लिए इस मैच में हरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांता शर्मा, गुरसाहिबजीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए.

न्यूजीलैंड ने राउंड रॉबिन मुकाबले में भारत को 2-1 से मात दी थी, लेकिन इस बार नतीजा अलग रहा. भारत ने मैच की दमदार शुरुआत की और सातवें मिनट में ही उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत ने कोई गलती नहीं की और शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

Advertisement

एक गोल की बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने अपनी लय नहीं खोई. दूसरे हाफ की शुरुआत में भी भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. 18वें मिनट में शमशेर ने गोल दागा. इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में भारत ने न्यूजीलैंड को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

नीलकांता ने 22वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया. चार मिनट बाद गुरसाहिबजीत सिंह ने शानदार मूव बनाकर गोल किया. भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. भारत ने इस मौके का लाभ उठाया और इस बार 27वें मिनट में गोल मनदीप ने किया. धमाकेदार पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं. न्यूजीलैंड ने कई प्रयास किए, लेकिन भारतीय डिफेंस मजबूत रही और बिना कोई गोल खाए मुकाबला जीता.

महिला टीम ने भी जीता ओलंपिक टेस्ट इवेंट

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी ओलंपिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीत लिया,. भारतीय टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में जापान को 2-1 से पराजित किया.

मेहमान टीम के लिए इस मैच में नवजोत कौर और लालरेमसियामी ने गोल किए. जापान की ओर से एकमात्र गोल मिनामी शिमिजू ने किया.

राउंड रॉबिन मुकाबले में भी दोनों टीमों का सामना हुआ था, जिसमें भारत ने ही 2-1 से जीत दर्ज की थी. भारत ने अपने से मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement