Free Fire India Today League: 12 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले, चुनी गईं 12 टीमें

15 दिनों के जोरदार ऑनलाइन क्वालिफायर के बाद 12 टीमों ने फ्री फायर इंडिया टुडे लीग-2019 के फाइनल में जगह बनाई है.

Advertisement
The final of India Today League 2019 will be held on October 12. (Representaional Image: AP Photo) The final of India Today League 2019 will be held on October 12. (Representaional Image: AP Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

  • फाइनल नई दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में खेला जाएगा
  • फ्री फायर इंडिया टुडे लीग की विजेता टीम को मिलेंगे 8.5 लाख

15 दिनों के जोरदार ऑनलाइन क्वालिफायर के बाद 12 टीमों ने फ्री फायर इंडिया टुडे लीग-2019 के फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल 12 अक्टूबर को नई दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में खेला जाएगा. ग्रैंड फिनाले शनिवार को सुबह 10:30 बजे शुरू होगा.

Advertisement

देशभर की हजारों टीमें में से 12 टीमें चुनी गई हैं, जो ग्रैंड फिनाले में जोर आजमाइश करती दिखेंगी. शीर्ष 12 टीमों के सभी खिलाड़ियों को निर्धारित प्राइज के अलावा मोबाइल फोन दिए जाएंगे. 12 अक्टूबर को जीतने वाली टीम नवंबर में ब्राजील में होने वाले फ्री फायर ग्लोबल टूर्नामेंट- फ्री फायर वर्ल्ड सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी.

Free Fire India Today League: 35 लाख रुपये और ब्राजील जाने का मौका

इंडिया टुडे और गेरेना ने भारत में सबसे बड़ी फ्री फायर बैटल रॉयल लीग शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है. देश में ई-स्पोर्ट्स की व्यापक लोकप्रियता को देखते हुए फ्री फायर इंडिया टुडे लीग की यह बड़ी पहल है.

अधिक जानकारी के लिए लॉग इन करें https://www.freefireitl.com

फ्री फायर इंडिया टुडे लीग की विजेता टीम को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे, जबकि दूसरी, तीसरी और चौथे स्थान की टीमों को क्रमशः 4 लाख रुपये, 2 लाख रुपये और 1 लाख रुपये मिलेंगे. फाइनल के लिए नई दिल्ली आने वाली टीमों के लिए यात्रा भत्ता प्रदान किया जाएगा और 15 लाख रुपये के मोबाइल फोन उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement