दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी में खेलों को बढावा देने के लिए ‘सुपर कोच’ पुलेला गोपीचंद की सेवाएं लेने की सोच रही है.
गोपीचंद की स्टूडेंट पीवी सिंधू ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता. केजरीवाल ने यहां सिंधू और साक्षी मलिक को क्रमश: दो और एक करोड़ रुपये पुरस्कार दिए.
गोपीचंद और मलिक के कोच मनदीप को भी पांच पांच लाख रुपये दिए गए. दिल्ली सरकार ने सिंधू के फिजियो को भी सम्मानित किया जो दिल्ली के रहने वाले हैं.
केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सरकार गोपीचंद के साथ खेलों में कुछ करने की सोच रही है. हमें युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ अच्छा बुनियादी ढांचा भी देना होगा.’
अभिजीत श्रीवास्तव