एशियाई खेलों की सेलिंग स्पर्धा में भारत का कमाल, जीते 3 पदक

भारत की वर्षा गौतम और श्वेता शेरवेगर ने 18वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 49 एफ एक्स सेलिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता. मौजूदा एशियाड के 13वें दिन भारत को मिलने वाला यह पहला पदक है.

Advertisement
वर्षा और श्वेता वर्षा और श्वेता

विश्व मोहन मिश्र

  • जकार्ता,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

भारत ने वर्षा गौतम और श्वेता शेरवेगार के 49 ईआर एफएक्स महिला स्पर्धा में रजत और हर्षिता तोमर के ओपन लेजर 4.7 स्पर्धा में कांस्य पदक की बदौलत 18वें एशियाई खेलों में तीन पदक हासिल किए.

एशियन गेम्स में वरुण ठक्कर अशोक और चेंगप्पा गणपति केलापंडा ने 49 ईआर पुरुष स्पर्धा की रेस 15 के बाद कुल 53 के स्कोर से कांस्य पदक जीता.

Advertisement

20 साल की वर्षा और 27 साल की श्वेता ने मिलकर यहां इंडोनेशिया नेशनल सेलिंग सेंटर में 15 रेस के बाद कुल 40 का स्कोर बनाया.

16 साल की हर्षिता ने 12 रेस के बाद कुल 62 का स्कोर बनाया, जिससे वह तीसरे स्थान पर रहीं.

पूर्व तैराक हर्षिता ने पदक जीतने के बाद कहा, ‘देश के लिए पदक जीतना बेहद अच्छा अहसास है. मैं इसे बयां नहीं कर सकती. मेरे लिए यह काफी कुछ सीखने का अनुभव रहा है.’

गोविंग बैरागी ओपन लेजर 4.7 में चौथे स्थान पर रहे, जबकि नेत्रा कुमानन लेजर रेडियल सेलिंग स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement